महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के शिक्षा विभाग में पीएचडी जेआरएफ इंटरव्यू के दौरान एक आवेदक से चयन के बदले छात्रवृत्ति की आधी रकम मांगने का गंभीर आरोप सामने आया है। हिसार से आई आवेदक के परिजनों ने इसकी शिकायत एमडीयू के इंटरनेट मीडिया अकाउंट के माध्यम से दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार, विभाग में पीएचडी की कुल 13 सीटें हैं, लेकिन आवेदन केवल चार ही पहुंचे थे। इनमें से भी संबंधित आवेदक के आरोप सामने आने के बाद इंटरव्यू दिए बिना ही वापस लौट गई। घटना 17 नवंबर की बताई जा रही है, जब इंटरव्यू प्रक्रिया के दौरान एक रिसर्च स्कॉलर आवेदक के पास पहुंची और कथित रूप से कहा कि यदि चयन करवाना है तो जेआरएफ की छात्रवृत्ति का आधा हिस्सा प्रोफेसर को देना होगा। रिश्वत न देने पर चयन न होने की बात भी कही गई। आवेदक ने यह बात तुरंत अपने भाई को बताई, जिसके बाद उन्होंने इंटरव्यू न देने का फैसला लिया। बाद में आवेदक के भाई ने विश्वविद्यालय के इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर पूरी घटना की लिखित शिकायत भेजी। विभागाध्यक्ष डॉ. माधुरी हुड्डा ने शिकायत देखते ही तुरंत संज्ञान लते हुए उन्हें आश्वासन दिया के मामले की शिकायत उनकी ऑफिशल साइट पर डालें, इस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू का प्रोसीजर बिल्कुल स्पष्ट और साफ सुथरा है। विभागाध्यक्ष डॉ. माधुरी हुड्डा ने बताया कि पीएचडी जेआरएफ संबंधी एक ऑनलाइन शिकायत पीआरओ के माध्यम से प्राप्त हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आवेदक से लिखित शिकायत ली गई है। शिकायत उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है और आगे की जांच विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा की जा रही है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

