हकेंवि के शिक्षक विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिक सूची में शामिल
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ के 18 सदस्य स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और एल्सेवियर, यूएसए द्वारा जारी 2025 की विश्व की शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हुए हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस उपलब्धि के लिए...
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ के 18 सदस्य स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और एल्सेवियर, यूएसए द्वारा जारी 2025 की विश्व की शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हुए हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस उपलब्धि के लिए सभी संकाय सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि अवश्य ही उनकी यह सफलता अन्य सहयोगियों के लिए भी प्रेरणा का माध्यम बनेगी। विश्वविद्यालय इस दिशा में अनुसंधान व विभिन्न परियोजनाओं के स्तर पर हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर है।
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और एल्सेवियर, यूएसए द्वारा जारी शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रो. नीलम सांगवान, प्रो. पवन कुमार मौर्य, प्रो. हरीश कुमार, प्रो. बिजेंद्र सिंह, प्रो. फूल सिंह, डॉ. विकास कुमार, प्रो. विनोद कुमार, प्रो. रूपेश देशमुख, प्रो. राकेश कुमार, प्रो. आकाश सक्सेना, डॉ. स्मिता एस. कुमार, डॉ. नितिन गोयल, डॉ. मनीषा पांडेय, डॉ. अनिता एन. सिंह, डॉ. जितेंद्र सैनी, डॉ. नीलम यादव, डॉ. हुमीरा सोनाह, श्री मृणाल सम्तिया के नाम शामिल है। सभी संकाय सदस्यों ने कुलपति प्रो. टंकेश्वर को उनके निरंतर मार्गदर्शन और विश्वविद्यालय में उच्च स्तरीय अनुसंधान सुविधाएं प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा और कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार को भी अनुसंधान के प्रति उनके प्रोत्साहन और प्रतिबद्धता के लिए आभार प्रकट किया।