38 वें राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं का जिम्नास्टिक संघ ने किया सम्मान
गुरुग्राम, 16 फरवरी (हप्र)
38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले जिम्नास्टिक खिलाड़ियों का हरियाणा जिम्नास्टिक संघ के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने खिलाड़ियों के वापस गुरुग्राम पहुंचने पर स्वागत किया। 38वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के जिम्नास्टिक खिलाड़ियों के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। खिलाड़ियों के द्वारा टीम व इंडिविजुअल इवेंट में 9 मेडल अर्जित किए गए। इसमें दो गोल्ड मेडल दो सिल्वर और 5 कांस्य पदक जीतकर हरियाणा का गौरव बढ़ाया। इसमें आर्टिस्टिक पुरुष टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता तो रीदमिक महिला टीम ने भी ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। आर्टिस्टिक में जिम्नास्टिक योगेश्वर सिंह ने वाॅलटिंग टेबल व होरिनेनल बार पर गोल्ड मेडल, फ्लोर एक्सरसाइज पर सिल्वर मेडल तथा फॉर्मल हॉर्स पर सिल्वर मेडल जीता। इसी तरह जिम्नास्ट लाइफ अदलखा ने हूप इवेंट पर कांस्य पदक जीता।
राष्ट्रीय खेलों की जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के दौरान हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स जिम्नास्टिक हाल में पहुंचकर हरियाणा के जिम्नास्टिक खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया तथा खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा खेल विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा भी उपस्थित रहे। गुरुग्राम के विधायक व हरियाणा जिम्नास्टिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा व संघ के उपाध्यक्ष अरुण यादव ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर हरियाणा टीम के प्रमुख कोच संदीप कुमार, हरियाणा जिम्नास्टिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व उपनिदेशक खेल परसराम, संघ उपाध्यक्ष राहिला बानो, संघ की कार्यकारिणी सदस्य सविता लांबा सहित संघ के सोशल मीडिया प्रभारी नदीम खान उपस्थित रहे।