गुजविप्रौवि हिसार और ऑस्ट्रेलियन संस्थान मिलकर करेंगे शिक्षण व शोध सहयोग
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) ने ऑस्ट्रेलियन विश्वविद्यालयों के साथ शिक्षण और शोध के क्षेत्र में व्यापक सहयोग की संभावनाओं पर कदम बढ़ाए हैं। इसी उद्देश्य से कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
गुजविप्रौवि प्रतिनिधिमंडल में कुलपति के तकनीकी सलाहकार (प्रशासनिक) प्रो. विनोद छोकर और डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. ओम प्रकाश सांगवान शामिल रहे। ऑस्ट्रेलियन प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एजुकेशन सेंटर ऑफ ऑस्ट्रेलिया के सीईओ एवं फाउंडर रूपेश सिंह ने किया, जिनके साथ ईसीए एडवाइजरी कमेटी के सदस्य नरेश भी मौजूद थे।
गुजविप्रौवि हिसार इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने का प्रस्ताव रखा
बैठक में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, उच्च शिक्षा के अवसरों का विस्तार, तथा नए स्टडी-पाथवे विकसित करने पर विस्तृत चर्चा हुई। कुलपति प्रो. बिश्नोई ने गुजविप्रौवि हिसार में इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने का प्रस्ताव रखा, ताकि छात्रों को ग्लोबल लर्निंग और रिसर्च के अवसर मिल सकें। उन्होंने बताया कि यह पहल न केवल गुजविप्रौवि के छात्रों के लिए, बल्कि हरियाणा के अन्य विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पढ़ाई के नए द्वार खोलेगी।
ऑनलाइन शिक्षा के नए मॉडलों पर विशेष चर्चा
बैठक में सेमेस्टर-अब्रॉड प्रोग्राम, फैकल्टी और स्टूडेंट एक्सचेंज, ड्यूअल डिग्री प्रोग्राम, ऑनलाइन इंटर्नशिप तथा ऑनलाइन शिक्षा के नए मॉडलों पर विशेष चर्चा हुई। ईसीए को विश्वभर में एक भरोसेमंद हायर एजुकेशन पार्टनर माना जाता है, जिसके कार्यालय सिडनी, ब्रिस्बेन, मेलबर्न, अहमदाबाद और लंदन में मौजूद हैं।
ईसीए इंग्लिश कोर्स से लेकर डिप्लोमा, बैचलर, ग्रेजुएट डिप्लोमा और मास्टर्स तक कई प्रकार के कार्यक्रम प्रदान करता है। संस्था गुजविप्रौवि को ऑस्ट्रेलिया और यूके के विभिन्न विश्वविद्यालयों से जुड़ते हुए स्टडी पाथवे उपलब्ध कराने पर सहमत हुई है।
बैठक में ओपन लर्निंग प्लेटफॉर्म पर भी विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें एआई असिस्टेंट, लर्नर एंगेजमेंट टूल्स, कोर्स ऑथरिंग, आउटकम-आधारित मूल्यांकन, लर्निंग एनालिटिक्स, कोर्स मार्केटप्लेस और सर्टिफिकेशन जैसे उन्नत फीचर्स शामिल हैं।
