गुजवि ने दूरस्थ शिक्षा के माध्यम के बढ़ाये कोर्स
हिसार, 2 जुलाई (हप्र)
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) ने नए शैक्षणिक सत्र में नियमित तथा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम के कोर्सों में वृद्धि की है। पुराने कोर्सों के साथ-साथ नए कोर्स भी विद्यार्थियों की मांग के अनुरूप और रोजगारपरक हैं। बुधवार से विश्वविद्यालय में दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र (सीडीओई) के माध्यम दाखिला प्रक्रिया आरंभ हो गई है।
विवि कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वर्ष 2023-24 में विश्वविद्यालय के सीडीओई (सेंटर फोर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन लर्निंग) की आय 9.04 करोड़ थी, जो कि 2024-25 में बढ़कर 10.73 करोड़ रुपये हो गई है। इस अवसर पर तकनीकी सलाहकार प्रो. विनोद छोकर, तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा व सीडीओई के निदेशक प्रो. खुजान सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होने का अनुमान है, क्योंकि विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र अब पूरे प्रदेश में होंगे। विश्वविद्यालय ने 15 अध्ययन केंद्रों की स्थापना कर दी है जबकि कुछ और अध्ययन केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है, जिसे जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा।