गुरुकुल शिक्षा पद्धति भारतीय संस्कृति की मजबूत धरोहर : कैबिनेट मंत्री गंगवा
कैबिनेट मंत्री गंगवा गांव डोभी स्थित कन्या गुरुकुल में शनिवार को आयोजित 15वें वार्षिक महोत्सव एवं रानी लक्ष्मीबाई ब्लॉक के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचने पर विद्यालय प्रशासन व छात्राओं ने...
कैबिनेट मंत्री गंगवा गांव डोभी स्थित कन्या गुरुकुल में शनिवार को आयोजित 15वें वार्षिक महोत्सव एवं रानी लक्ष्मीबाई ब्लॉक के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचने पर विद्यालय प्रशासन व छात्राओं ने उनका स्वागत किया।
अपने संबोधन में मंत्री गंगवा ने कहा कि गुरुकुल शिक्षा पद्धति भारतीय संस्कृति की वह प्राचीन और मजबूत धरोहर है, जिसने हमेशा समाज को संस्कारित, अनुशासित और राष्ट्रहित में समर्पित पीढ़ी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि गुरुकुल परंपरा शिक्षा और संस्कृति का अनूठा संगम है, जो छात्रों में चरित्र, शिष्टाचार, सामाजिक जागरूकता और बौद्धिक विकास जैसे अनमोल गुणों का निर्माण करती है।
कैबिनेट मंत्री गंगवा ने कन्ऐया गुरुकुल को 5 लाख देने की घोषणा की
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कन्या गुरुकुल डोभी को अपने ऐच्छिक कोटे से 5 लाख रुपये तथा ब्लॉक समिति कोटे से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। रानी लक्ष्मीबाई ब्लॉक के शुभारंभ को उन्होंने ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि इस नई अधोसंरचना से छात्राओं को सुरक्षित, उन्नत और प्रेरणादायी शैक्षणिक वातावरण प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि बेटियों के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्थाएं तैयार करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आधुनिक संसाधनों का विस्तार, छात्राओं की सुरक्षा के लिए तकनीकी सुविधाएं, उच्च शिक्षण संस्थानों में बढ़ते अवसर तथा बेटियों को हर स्तर पर प्रोत्साहन देने जैसे कार्यों पर विशेष ध्यान दे रही है।
मंत्री गंगवा ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। सरकार का उद्देश्य उन्हें आत्मनिर्भर, शिक्षित और आत्मविश्वासी बनाने के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने गुरुकुल द्वारा संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे संस्थान समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, हिसार द्वितीय ब्लॉक समिति के चेयरमैन अजय गावड़, गौशाला प्रधान कुलबीर मोर, कमल सर्राफ, सुशील अग्रवाल, आचार्य बलजीत सिंह आर्य, दलबीर मोर, मुनीष ऐलावादी, डीएसपी दलजीत सिंह, इंद्रजीत आर्य, प्रवीण झंडू, स्वामी रामानंद वैश, सरपंच आजाद हिंदुस्तानी, अमृता, आचार्य देवदत्त शास्त्री, कर्नल ताराचंद, हवा सिंह, सुभाष नंबरदार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन: कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा।

