Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम के शैलेन्द्र यादव बने महासचिव, बुसे गौड़ा अध्यक्ष

कैबी की 13वीं वार्षिक आम बैठक आयोजित

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शैलेन्द्र यादव
Advertisement

गुरुग्राम, 13 जुलाई (हप्र)

भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (कैबी) की 13वीं वार्षिक आम बैठक में शैलेन्द्र यादव को महासचिव नियुक्त किया है। बैठक में कई नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया, जिसमें बुसे गौड़ा को अध्यक्ष चुना गया। शैलेंद्र यादव एसबीआई में कार्यरत हैं।

Advertisement

आम बैठक में 24 राज्यों के 65 प्रतिनिधि शामिल हुए और इन्होंने भारत में दृष्टिबाधित क्रिकेट को बढ़ावा देने पर सार्थक चर्चा की। निवर्तमान कैबी अध्यक्ष डाॅ. महंतेश जी किवदसन्नवर ने तीसरे दृष्टिबाधित टी-20 विश्व कप की सफलता का श्रेय मेजबान राज्यों को दिया। इस अवसर पर भारतीय पुरुष और महिला दृष्टिबाधित टीमों के लिए कोचिंग शिविर, बर्मिंघम में अगस्त में होने वाले विश्व गेम्स के लिए भागीदारी और पुरुष और महिला टीमों के राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई। इन प्रतिनिधियों ने 2023-27 के कार्यकाल के लिए नए पदाधिकारियों का चुनाव किया जिसमें महंतेश को सर्वसम्मति से सीएबीआइ का आजीवन चेयरपर्सन घोषित किया गया। वहीं, बैलेट के जरिये किए गए चुनाव में बुसे गौड़ा को अध्यक्ष और शैलेंद्र को महासचिव चुना गया। इनके अलावा जी. श्रीधर (कोषाध्यक्ष), चिनमय मंडल (प्रथम उपाध्यक्ष), गुरप्रीत सिंह चहल (द्वितीय उपाध्यक्ष), योगिश तनेजा (उत्तर क्षेत्र सचिव), अनिल रेड्डी (दक्षिण क्षेत्र सचिव), इस्लाम अली (पश्चिम क्षेत्र सचिव) और संगीता अग्रवाल (पूर्व क्षेत्र सचिव) चुने गए। ई. जान डेविड, चंद्रशेखर केएन, उदय कुमार और वी. महेंद्रन कार्यकारी सदस्य बने।

Advertisement

Advertisement
×