गुरुग्राम की सड़कों पर गड्ढे, जलभराव, सरकार कर रही अनदेखी : पंकज डावर
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम की जनता सरकार से विकास और समस्याओं के समाधान की आस लगाए बैठी है और सरकार यहां के गड्ढों, जलभराव से बचकर निकल जाती है। डावर ने कहा कि...
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम की जनता सरकार से विकास और समस्याओं के समाधान की आस लगाए बैठी है और सरकार यहां के गड्ढों, जलभराव से बचकर निकल जाती है। डावर ने कहा कि लोकसभा, विधानसभा, निकाय चुनाव में अगर भाजपा यह मानती है कि गुरुग्राम की जनता ने उन्हें वोट दिए हैं तो उन वोटों की ही लाज रख लो। डावर ने कहा कि शहर की सड़कें टूट रही हैं। गहरे गड्ढे होते जा रहे हैं। कई-कई दिन जलभराव रहता है। जहां पानी भरा रहता है, वहां गड्ढे नजर नहीं आते और वाहन पलट रहे हैं। मोर चौक से अग्रवाल धर्मशाला तक, अग्रसेन चौक से पुराना नागरिक अस्पताल तक, सोहना चौक पर, सोहना अड्डा पर, शिवाजी नगर में, खांडसा रोड पर, पटौदी चौक से शिवमूर्ति तक, पटौदी चौक से न्यू कालोनी तक, पटौदी चौक से सेक्टर-10 होते हुए गाड़ौली गांव के बीचों-बीच, सेक्टर-10 चौक से राजीव चौक की तरफ, सेक्टर-10 से सेक्टर-9 फ्लाईओवर की तरफ, सेक्टर-9 बसई चौक से सेक्टर-4/7 चौक तक, लक्ष्मण विहार के सामने की सड़क पर प्रकाशपुरी चौक तक, चार-आठ मरला सड़क पर, पटौदी चौक से सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल तक, नागरिक अस्पताल से सेक्टर-10 क्षेेत्र की सड़कों पर, अशोक विहार फेज-3 से सेक्टर-5 चौक तक, माता रोड मार्बल मार्केट रोड, पुराना महाराणा प्रताप चौक से सुखराली गांव के बीचों-बीच गड्ढे ही नजर आ रहे हैं।