गुरुग्राम की जल्द बदलेगी तस्वीर, नागरिक सुझावों पर मॉडल ऑफ गवर्नेंस हुआ तैयार
शहर में नागरिकों की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के नेतृत्व में एक व्यापक एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। 6 दिनों के प्रवास के दौरान विभिन्न नागरिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और प्रशासनिक अधिकारियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर यह योजना बनाई गई है। इस योजना का लक्ष्य स्वच्छता, सड़कों की मरम्मत, जल निकासी, बेसहारा पशुओं को आश्रय, बिजली लाइनों के आसपास पेड़ की ट्रिमिंग और खुले में कूड़ा जलाने पर रोक जैसी समस्याओं का स्थायी समाधान करना है। राजेश खुल्लर ने सोमवार को हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) में नगर निगम के पार्षदों और जिला के प्रथम श्रेणी अधिकारियों के साथ बैठक कर इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने पार्षदों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और समाधान के लिए सुझाव लिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों की जिम्मेदारी लेने और टीम भावना के साथ काम करने के निर्देश दिए।
वहीं दूसरे सत्र में, खुल्लर ने सभी प्रथम श्रेणी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बरसात के दौरान बिजली विभाग से संबंधित हादसों को लेकर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है। यदि भविष्य में कोई हादसा होगा तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी जाएंगी ताकि वे लगातार फील्ड में रहकर निरीक्षण कर सकें। खुल्लर ने नगर निगम और पुलिस को निर्देश दिए हैं कि बाहरी क्षेत्रों से आने वाले कूड़ा ले जाने वाली गाड़ियों को तुरंत जब्त किया जाए और खुले में कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। यह योजना गुरुग्राम में सफल रहने पर पूरे प्रदेश के अन्य शहरों में लागू की जाएगी और इसे मॉडल ऑफ गवर्नेंस के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इस मौके पर डिवीजनल कमिश्नर आरसी बिढान, जीमडीए सीईओ श्यामल मिश्रा, डीसी अजय कुमार, सीपी विकास अरोड़ा, जॉइंट कमिश्नर पुलिस संगीता कालिया, नगर निगम कमिश्नर प्रदीप दहिया समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
‘सड़कों से लेकर पार्किंग तक सुधरेगी व्यवस्था’
रोहतक (हप्र) :
नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने सोमवार को वार्ड 11 और 12 का निरीक्षण कर स्थानीय समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान पार्षद परीक्षित देशवाल और सुशील भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान बलियाणा, खेड़ी साध और माजरा गांव के लोगों ने स्टेडियम, अंबेडकर भवन, चौपाल निर्माण, बैंच लगाने, सीवर और पेयजल दिक्कत, नाले की सफाई और फॉगिंग जैसी समस्याएं बताईं। आयुक्त ने स्टेडियम निर्माण को प्राथमिकता देने, बिजली लाइन शहरी क्षेत्र से जोड़ने, बैंच तुरंत लगाने और अधूरे चौपाल कार्य शीघ्र पूर्ण करने के आदेश दिए। वार्ड 12 में सेक्टर-2 और 3 मार्केट का निरीक्षण किया गया। यहां जलभराव, टूटी सड़कों, पार्क सौंदर्यकरण, सामुदायिक केंद्र मरम्मत, स्ट्रीट लाइट रिपेयर और पार्किंग सुधार की समस्याएं उठाई गईं। आयुक्त ने बताया कि बरसात के बाद सड़क रिपेयर होगी, खराब स्ट्रीट लाइटें तुरंत ठीक होंगी और पार्कों का रखरखाव आरडब्ल्यूए से कराया जाएगा।