Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम की तस्वीर बदलेगी, सीएम के प्रधान सचिव 5 दिन से कर रहे जमीनी निरीक्षण

हरियाणा सरकार गुरुग्राम शहर की नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए गंभीर कदम उठा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर 5 दिनों से गुरुग्राम में रहकर जमीनी हालात का निरीक्षण कर रहे हैं।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में समस्याओं का समाधान करने के क्रम में पेयजल नहर का कई किलोमीटर पैदल चलकर निरीक्षण करते मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर। -हप्र
Advertisement

हरियाणा सरकार गुरुग्राम शहर की नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए गंभीर कदम उठा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर 5 दिनों से गुरुग्राम में रहकर जमीनी हालात का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने न केवल विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं, बल्कि पैदल चलकर नहरों, सड़कों और जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर वास्तविक स्थिति को समझा है।

खुल्लर ने रविवार को अधिकारियों की टीम के साथ बसई से धनकोट मार्ग का दौरा किया और लगभग एक घंटे तक पैदल चलकर सड़क की स्थिति का निरीक्षण किया। इस मार्ग पर जल्द ही 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य शुरू होगा, जबकि धनकोट केनाल पर 2.5 करोड़ की लागत से नया पुल भी बनेगा। संबंधित टेंडर इसी सप्ताह खोले जाएंगे।

Advertisement

सफाई व्यवस्था व आवारा पशुओं पर सख्त निर्देश

सड़क किनारे कूड़ा-कर्कट और मलबा हटाने के लिए ठोस व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध रूप से कचरा फेंकने या जलाने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को गौशालाओं में भेजने के लिए अभियान चलाया जाएगा। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि बसई में 1600 टन प्रतिदिन क्षमता वाला ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र संचालित है और बीडबल्यूजी को परिसर में ही कचरा निस्तारण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

नागरिक सुविधाओं पर विशेष फोकस

  • राजेश खुल्लर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जलभराव, कचरा प्रबंधन, आवारा पशु नियंत्रण, सड़क ढांचे और साफ-सफाई जैसी बुनियादी समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी केवल फाइलों तक सीमित न रहें, बल्कि परिवर्तन की ज़िम्मेदारी लें जो आमजन को साफ तौर पर दिखे।
  • जीएमडीए अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि शहर के लिए व्यापक ड्रेनेज प्लान तैयार किया गया है, जिसमें तीन मुख्य ड्रेन (लेग-1, लेग-2, लेग-3) शामिल हैं। जलभराव के 12 प्रमुख स्थलों की पहचान कर समाधान लागू किया गया है, वहीं NH-48 पर भी नाला व ड्रेन निर्माण से जलभराव को नियंत्रित किया गया है।

सीवरेज व जलशोधन  में बड़े सुधार

गुरुग्राम में फिलहाल 408 एमएलडी की सीवरेज ट्रीटमेंट क्षमता है, जिसे 2028 तक 950 एमएलडी तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए बजघेड़ा, धनवापुर, बहरामपुर, सेक्टर-78 व 107 में नए एसटीपी बनाए जा रहे हैं। खुल्लर ने खेड़की माजरा स्थित श्री माता शीतला देवी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। 550 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस प्रोजेक्ट को दिसंबर 2025 तक स्वास्थ्य विभाग को सौंपा जाएगा। इसमें आधुनिक अस्पताल के साथ-साथ मेडिकल एजुकेशन की समुचित सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Advertisement
×