Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम में अप्रैल तक सीवरेज ओवरफ्लो, जलभराव से मिलेगी निजात : निगमायुक्त

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि शहर में सीवरेज और ड्रेनेज सफाई और मरम्मत संबंधी कार्य 31 दिसंबर तक हर हाल में शुरू करा दिए जाएं और इन्हें अप्रैल 2026 तक पूर्ण किया जाए, ताकि आगामी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में बुधवार को निगमायुक्त प्रदीप दहिया सीवरेज और ड्रेनेज सफाई, मरम्मत आदि कार्यों को लेकर बैठक करते हुए। -हप्र
Advertisement

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि शहर में सीवरेज और ड्रेनेज सफाई और मरम्मत संबंधी कार्य 31 दिसंबर तक हर हाल में शुरू करा दिए जाएं और इन्हें अप्रैल 2026 तक पूर्ण किया जाए, ताकि आगामी मानसून से पहले शहर को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।

निगमायुक्त प्रदीप दहिया सोमवार को अधिकारियों के साथ आयोजित सीवरेज प्रबंधन सेल की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सीवरेज से प्रभावित चिन्हित 40 क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी स्थानों पर स्थाई समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरस्वती एन्क्लेव, खांडसा, बसई, नाहरपुर रूपा, इंदिरा कॉलोनी, नरसिंहपुर, मोहम्मदपुर झाड़सा, बेगमपुर खटोला, मैदावास, नूरपुर मोड़, बादशाहपुर, न्यू कॉलोनी, देवीलाल कॉलोनी, भवानी एन्क्लेव, झाड़सा, इस्लामपुर, शिवाजी नगर, लक्ष्मी गार्डन, सेक्टर-40, राजीव कॉलोनी, सेक्टर-31, घाटा, बंधवाड़ी, बहरामपुर, चकरपुर, कन्हैया, राजेन्द्र पार्क, सूरत नगर, टेकचंद नगर, जैकबपुरा समेत अन्य क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाए।

Advertisement

बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि कई इलाकों में डिस्लटिंग (गाद सफाई) का कार्य पहले से चल रहा है, वहीं बाकी क्षेत्रों में कार्य 31 दिसंबर से पहले शुरू करवा दिया जाएगा। राजेन्द्रा पार्क, सूरत नगर व टेकचंद नगर में सीवरेज समस्या के समाधान के बारे में बताया गया कि इंटरनल लाइनों की सफाई का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही जहाजगढ़ एसटीपी तक नई लाइन डालने का टेंडर अलॉट कर दिया गया है और अगले सप्ताह से कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा, धनवापुर एसटीपी तक 900 एमएम लाइन डालने का प्रस्ताव वित्त एवं संविदा कमेटी द्वारा मंजूर कर लिया गया है, अब टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। आयुक्त ने चीफ इंजीनियर की अध्यक्षता में एक कमेटी के गठन की भी घोषणा की। यह कमेटी उन स्थानों की पहचान करेगी, जहां सीवरेज पानी क्रीक्स या अन्य जल स्रोतों में जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
×