मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरुग्राम: डीएचबीवीएन में दो निदेशक नियुक्त

गुरुग्राम (हप्र) राज्यपाल ने हरियाणा सरकार ऊर्जा विभाग के अंतर्गत दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (डीएचबीवीएन) के नियमों में निहित प्रावधानों के तहत प्रदत्त शक्तियों के अनुसरण में निदेशक मंडल में तकनीकी निदेशक के रूप में नियुक्तियां की हैं।...
Advertisement

गुरुग्राम (हप्र)

राज्यपाल ने हरियाणा सरकार ऊर्जा विभाग के अंतर्गत दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (डीएचबीवीएन) के नियमों में निहित प्रावधानों के तहत प्रदत्त शक्तियों के अनुसरण में निदेशक मंडल में तकनीकी निदेशक के रूप में नियुक्तियां की हैं। हरियाणा सरकार ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एके सिंह द्वारा इन नियुक्तियों के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इंजीनियर विनीता सिंह मुख्य अभियंता (डीएचबीवीएन कैडर) और इंजीनियर विपिन गुप्ता मुख्य अभियंता (एचवीपीएनएल कैडर) को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम हिसार के निदेशक मंडल में तकनीकी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति आदेश की तिथि से दो वर्ष की अवधि या 58 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, के लिए होगी। सेवानिवृत्ति की तिथि पर ध्यान दिए बिना न्यूनतम कार्यकाल एक वर्ष होगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments