मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरुग्राम : जलभराव व स्ट्रीट लाइट की शिकायतों के लिए होगा कंट्रोल रूम

मानेसर नगर निगम आयुक्त के निर्देश-जिन इलाकों में पिछली बार जलभराव हुआ उनमें जल निकासी के पूरे बंदोबस्त किए जाएं
Advertisement

गुरुग्राम, 22 मई (हप्र)

मानेसर नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि सभी जेई व सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनिश्चित करें कि मानसून में उनके क्षेत्र में जलभराव नहीं होगा। निगम क्षेत्र में जिन इलाकों में पिछली बार जलभराव हुआ अब मानसून से पहले उन क्षेत्रों में जल निकासी के पूरे बंदोबस्त किए जाएं। साथ ही निगम क्षेत्र में जलभराव व स्ट्रीट लाइटों से संबंधित शिकायतों के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाए।

Advertisement

गुरुवार को आयुक्त आयुष सिन्हा ने अपने कार्यालय में इंजीनियरिंग विंग के साथ मानसून की तैयारियों को लेकर बैठक की। आयुक्त ने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि निगम क्षेत्र में पिछले साल जिन-जिन इलाकों में जलभराव हुआ था, इस मानसून नहीं होगा। इसके लिए अधिकारी सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर लें।

इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों ने आयुक्त को अवगत करवाया कि गांव रामपुरा में जोहड़, रामपुरा चैक, आईएमटी चैक, गांव मानेसर में भीष्म मंदिर के पास बने अंडरपास, नौरंगपुर रोड़ व गांव सिकंदरपुर बढ़ा में पिछली बार मानसून में जलभराव की ज्यादा शिकायत मिली थीं। इस बार इन हाॅटस्पाॅट पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गांव रामपुरा में जोहड़ की सफाई करवा दी गई है। इसके अलावा मानसून के लिए 10 एचपी की क्षमता वाले पंप सेट हायर कर लिए गए हैं। रामपुरा चैक, भीष्म मंदिर अंडरपास पर ट्रेक्टर जनित पंपसेट से स्थिति को काबू कर लिया जाएगा। आईएमटी चैक पर सीवर के बड़े मैनहाॅल बना दिए गए है। इस बार मानसून में इन जगहों पर जलभराव नहीं होगा। इसी के साथ आयुक्त ने कहा कि निगम की सफाई और इंजीनियरिंग शाखा मिलकर काम करेंगी। सेनेटरी इंस्पेक्टर और जेई अपने-अपने क्षेत्र में मानसून से पहले नालों और नालियों की सफाई करवाना सुनिश्चित करें।

Advertisement
Show comments