गुरुग्राम टेनिस खिलाड़ी बेटी को था रील बनाने का शौक, पिता ने मार डाला
विवेक बंसल/हप्र
गुरुग्राम, 10 जुलाई
गुरुग्राम के सुशांत लोक में बृहस्पतिवार को एक राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि बेटी का रील बनाना उन्हें पसंद नहीं था। हालांकि, पुलिस के अनुसार, राधिका टेनिस एकेडमी चलाती थी और उसके पिता एकेडमी चलाने से खुश नही थे।
जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय राधिका यादव परिवार के साथ रहती थी और उसे इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक था। उसके पिता दीपक को यह पसंद नहीं था। घर में इस बात को लेकर पिता-पुत्री में अकसर झगड़ा होता था। बृहस्पतिवार दोपहर भी दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी बीच उसके पिता ने राधिका पर अपनी रिवॉल्वर से पांच राउंड फायर कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने राधिका के चाचा की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के द्वारा घटना में प्रयोग की गई लाइसेंसी रिवॉल्वर को बरामद कर लिया गया है।