मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरुग्राम पुलिस ने वॉइस सैम्पल प्रक्रिया को बनाया तेज और वैज्ञानिक

साउंडप्रूफ रूम से जांच में शीघ्रता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता बढ़ेगी, पुलिस आयुक्त ने किया उद्घाटन गुरुग्राम पुलिस ने जांच प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी और वैज्ञानिक बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने बुधवार...
गुरुग्राम में वॉयस सैंपल रूम का उद्घाटन करते पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा। - हप्र
Advertisement

साउंडप्रूफ रूम से जांच में शीघ्रता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता बढ़ेगी, पुलिस आयुक्त ने किया उद्घाटन

गुरुग्राम पुलिस ने जांच प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी और वैज्ञानिक बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने बुधवार को पुलिस लाइन परिसर में अत्याधुनिक साउंडप्रूफ वॉइस सैम्पल रूम का उद्घाटन किया। अब इस सुविधा के शुरू होने से वॉइस सैम्पल सीधे गुरुग्राम में लिए जा सकेंगे, जबकि पहले मामलों को मधुबन भेजा जाता था, जहां लंबी प्रतीक्षा सूची और महीनों की देरी जांच प्रक्रिया को प्रभावित करती थी।

नई सुविधा से जांच में समय की बड़ी बचत होगी और रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त होगी। पुलिस अधिकारियों के लिए वैज्ञानिक साक्ष्य समय पर संलग्न करना आसान होगा, जिससे न्यायिक प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और मजबूत बनेगी। गुरुग्राम पुलिस का यह कदम आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Advertisement

वॉइस सैम्पल रूम की स्थापना से न केवल जांच की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि समयबद्ध न्यायिक प्रक्रिया को भी मजबूती मिलेगी। उद्घाटन के बाद पुलिस आयुक्त ने पुलिस लाइन में स्थित विभिन्न इकाइयों और कार्यालयों का निरीक्षण भी किया। इनमें टीएएसआई, केएचसी, सीएचसी, वीआरके, वीडी, रोजनामचा शाखा, लाइब्रेरी, जिम और मास का निरीक्षण शामिल थे।

उन्होंने रिकॉर्ड, उपकरण और संसाधनों की व्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक इकाई में रिकॉर्ड और सामान का रख-रखाव अद्यतन, व्यवस्थित और पारदर्शी होना चाहिए, ताकि कार्यकुशलता और जवाबदेही बनी रहे। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अर्पित जैन, उपायुक्त मानेसर दीपक, सहायक पुलिस उपायुक्त मुख्यालय सुशीला और एफएसएल के साइंटिफिक ऑफिसर भी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments