मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरुग्राम पुलिस के मुख्य सिपाही ने तीन लाख मूल्य की डायमंड अंगूठी ढूंढ़कर पीड़ित को लौटाई

गुरुग्राम पुलिस ने ईमानदारी, सतर्कता और जनसेवा के प्रति समर्पण का परिचय देते हुए 03 लाख रुपये कीमत की गुम हुई डायमंड अंगूठी को ढूंढकर उसके असल मालिक को लौटाई गई। पुलिस थाना बदशाहपुर, गुरुग्राम में मोहित निवासी श्री वर्धमान...
Advertisement

गुरुग्राम पुलिस ने ईमानदारी, सतर्कता और जनसेवा के प्रति समर्पण का परिचय देते हुए 03 लाख रुपये कीमत की गुम हुई डायमंड अंगूठी को ढूंढकर उसके असल मालिक को लौटाई गई।

पुलिस थाना बदशाहपुर, गुरुग्राम में मोहित निवासी श्री वर्धमान विक्टोरिया, सैक्टर-70, गुरुग्राम द्वारा एक शिकायत दी गई कि यह पार्क में घूमने गया था, उसी दौरान उसकी डायमंड की शादी में मिली हुई अंगूठी, जिसकी अनुमानित कीमत 03 लाख रुपए है, पार्क में ही कहीं गुम हो गई।

Advertisement

शिकायत एक्शन लेते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का गहनता से विश्लेषण किया और मुख्य सिपाही राकेश ने सजगता और मेहनत के साथ सूचनाएं एकत्रित करने अंगूठी को तलाश लिया। आवश्यक सत्यापन की औपचारिकताओं के बाद उक्त अंगूठी को शिकायतकर्ता मोहित को विधिवत रूप से सौंप दिया गया।

अंगूठी मिलने पर मोहित ने पुलिस का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि “गुरुग्राम पुलिस ने न केवल ईमानदारी दिखाई बल्कि यह भी साबित किया कि पुलिस जनता की सच्ची रक्षक है। मैं गुरुग्राम पुलिस का दिल से आभारी हूं।”

Advertisement
Show comments