गुरुग्राम पुलिस ने चार दिन में 41 आरोपी किए गिरफ्तार, मादक पदार्थ जब्त
ऑपरेशन ट्रैकडाउन के बाद गुरुग्राम पुलिस ने चलाया आपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन
गुरुग्राम पुलिस ने अपराधियों और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए ऑपरेशन ट्रैकडाउन के बाद विशेष अभियान हॉटस्पॉट डॉमिनेशन चलाया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि चार दिन की कार्रवाई में 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 21 एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस महानिदेशक के आदेश पर यह अभियान 1 दिसंबर 2025 से शुरू हुआ। इसमें जुआ, अवैध शराब और मादक पदार्थ रखने, बेचने और सप्लाई करने वालों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने कम रोशनी वाले 145 हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान कर सघन चेकिंग और खुफिया जानकारी के आधार पर विशेष निगरानी रखी।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 242 बोतल अंग्रेजी शराब, 361 पव्वे देशी शराब और 2.32 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। इसके अलावा 750 रुपये नकद और दो अवैध हथियार भी जब्त किए गए। अभियान में तीन हिंसक अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक की जानकारी अन्य राज्यों के साथ साझा की गई। गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि इस दौरान 82 जरूरतमंद लोगों की भी मदद की गई।
