Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम : हाईवे पर गड्ढों से लोग परेशान, दुरुस्त करवाने जुटी ट्रैफिक पुलिस

पुलिस ने एनएचएआई से की सड़कें सही करवाने की अपील
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में बुधवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गड्ढों में मलवा भरवाते यातायात पुलिस के जवान। -हप्र
Advertisement

हाईवे अथॉरिटी को एक थाना प्रबंधक ने टूटी सड़कों के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए पत्र लिखा है। थाना यातायात मानेसर प्रबंधक ने आज प्रोजेक्ट डायरेक्टर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र लिखकर स्पष्ट रूप से कहा है कि बिलासपुर चौक का मौका करने पर पाया गया कि पिछले 10 दिनों से बिलासपुर चौक गुरुग्राम पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 के मुख्य सड़क मार्ग पर दोनों तरफ गहरे गड्ढों के कारण प्रतिदिन 8 से 10 किलोमीटर लंबा यातायात जाम लग रहा है। यह स्थिति लगातार 24 घंटे बनी रहती है, जिससे आपातकालीन वाहनों, वाहन चालकों, आमजन, पुलिस के लिए गंभीर कठिनाइयां उत्पन्न कर रही है। थाना प्रबंधक ने कहा कि वह खुद भी निरीक्षण करने गए और देखा कि लोग परेशान हैं। कोई व्यवस्थित मार्ग नहीं है। सांकेतिक बोर्ड भी नहीं है। सड़क टूटी हुई है।

थाना प्रबंधक ने लिखा कि रोजाना वाहनों की भिड़ंत और सड़क दुर्घटनाएं भी इनके कारण हो रही हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और संबंधित ठेकेदार मुख्य मार्ग पर किसी भी प्रकार का कोई प्रभावी मरम्मत कार्य नहीं कर रहे हैं। थाना प्रबंधक का कहना है कि इस बारे में पहले भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को शिकायत की गई। जिस पर कोई गौर नहीं किया गया। इसलिए आपसे अनुरोध किया जाता है कि इस पर पूर्ण ध्यान दें और स्थिति को ज्यादा गंभीर बनने से रोकें। थाना प्रबंधक का कहना है कि हाईवे अथॉरिटी तुरंत एक नॉर्मल अधिकारी नियुक्त करें ताकि इन समस्याओं को मौके पर जाकर देखा जा सके।

Advertisement

उधर, आज यातायात पुलिस ने गड्ढों को खुद भरने का काम भी किया है।

जानकारी के अनुसार आज पुलिस उपायुक्त यातायात डाॅ. राजेश मोहन ने बिलासपुर चौक का निरीक्षण किया। इस दौरान बिलासपुर चौक पर सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाईवे सत्यपाल यादव, सहायक पुलिस आयुक्त पटौदी श्री सुखबीर सिंह, यातायात निरीक्षक अवतार सिंह, बिलासपुर थाना प्रबंधक दिलबाग सिंह के अलावा अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस उपायुक्त यातायात ने बिलासपुर चौक पर बने गड्डो के संबंध में मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों को इनको तुरंत ठीक कराने बारे दिशा-निर्देश दिए।

Advertisement
×