Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Gurugram News : नयी तकनीक के तहत हो समस्याओं का समाधान

मुख्य सचिव विवेक जोशी ने की गुरुग्राम के प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा, दिये निर्देश
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक करते मुख्य सचिव विवेक जोशी। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 24 नवंबर (हप्र)

हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने गुरुग्राम शहर की प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को शहर की समस्याओं का प्रभावी समाधान निकालने के लिए नई तकनीकियों के तहत काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि आम नागरिकों को बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं में कोई परेशानी न हो और जो भी समस्याएं सामने आएं, उनका त्वरित समाधान किया जाए।

Advertisement

मुख्य सचिव ने गुरुग्राम शहर के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे सरकारी योजनाओं को सटीक रूप से लागू करने के लिए नई तकनीकों और विशेषज्ञ सेवाओं का उपयोग करें। इसके अलावा, सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों को यह अहसास दिलाने की जरूरत है कि वे सरकार का चेहरा हैं और उन्हें जनहित में कार्य करना होगा।

नगर निगम और जीएमडीए की नई योजनाएं : जीएमडीए के सीईओ ए. श्रीनिवास ने बैठक में बताया कि अगले छह महीने में शहर की मुख्य सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जीएमडीए अगले वर्ष अपनी बस सेवा में नई बसों को शामिल करने की योजना बना रहा है, जिससे नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके।

निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने बंधवाड़ी में कचरे से ऊर्जा उत्पादन के लिए तीन टेंडर जारी करने की जानकारी दी। मुख्य सचिव ने इस पर ध्यान देते हुए कहा कि इन टेंडरों की शर्तें सोच-समझ कर तय की जाएं ताकि कचरे के प्रभावी प्रबंधन के साथ ऊर्जा उत्पादन की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जा सकें।

स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

स्थानीय रेस्ट हाउस में जिला प्रशासन, जीएमडीए, नगर निगम गुरुग्राम, एचएसआईडीसी और एनएचएआई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि गुरुग्राम को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सभी विभागों को आपस में तालमेल बढ़ाकर अपनी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय कार्यों के लिए ऐसे ठेकेदार और कंपनियां चुनें जो मानकों पर खरे उतरें और अगर कोई मानक पूरा नहीं करता, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

जलभराव और सड़कों की स्थिति पर विशेष ध्यान

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने गुरुग्राम में जलभराव की समस्या, खासकर बरसात के मौसम में होने वाली परेशानियों पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या को सुलझाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है और इस दिशा में ठोस योजनाएं बनाई जाएंगी। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि सड़कों की मरम्मत कार्य को प्राथमिकता दी जाए और शहर में जल निकासी की व्यवस्था को सुधारने के लिए जल्दी कदम उठाए जाएं।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि शहर में सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन, और जनसुविधाओं की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए नई तकनीकियों का इस्तेमाल किया जाए। इसके साथ ही, उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया कि शहर में जलभराव, पेयजल की आपूर्ति और सड़कों की स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जाए।

Advertisement
×