Gurugram News: ठेके में मिली 17 करोड़ कीमत की विदेशी शराब, लापरवाही के आरोप में जोन आबकारी निरीक्षक निलंबित
गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर के पास स्थित दी ठेका के नाम से चल रही शराब की दुकान पर मंगलवार देर शाम एक्साइज विभाग व एनफोर्समेंट विभाग की टीम द्वारा की छापेमारी देर रात पूरी हुई। इस दौरान दुकान से लगभग 17 करोड़ मूल्य की 47220 महंगी विदेशी शराब की बिना होलोग्राम वाली बोतलें जब्त की गई हैं। विभाग द्वारा लापरवाही बरतने पर आबकारी निरीक्षक पवन शर्मा को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
आबकारी विभाग व एनफोर्समेंट विंग की टीम को सूचना मिली कि ठेका मालिक कस्टम ड्यूटी व एक्साइज ड्यूटी चोरी कर अवैध रूप से विदेशी शराब बेच रहे हैं। टीम द्वारा रेड करने पर दुकान से 3935 पेटी (47220 बोतल) बिना होलोग्राम की विदेशी शराब बरामद की गई।
उल्लेखनीय है कि बिना होलोग्राम की शराब की कोई वैधता नही होती। इस नकली शराब से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। देर रात 4 ट्रकों में भरकर जब्त शराब को पुलिस थाने में पहुंचाया गया। इस संबंध में विभाग द्वारा जोन निरीक्षक पवन शर्मा को निलंबित किया गया है।
दुकान मालिक अंकुश गोयल, अरुण मित्तल व सुग्रीव बिश्नोई फिलहाल गायब हैं। इस ग्रुप की शराब की दुकानें हरियाणा व राजस्थान में भी हैं।
इस सम्बंध में सेक्टर 40 पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।
