Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Gurugram News-फिरोजपुरझिरका एसडीएम ने किया झिमरावट के पहाड़ का निरीक्षण

गुरुग्राम, 25 फरवरी (हप्र)फिरोजपुरझिरका के नवनियुक्त एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने मंगलवार को खंड के गांव ग्राम झिमरावट के पहाड़ में हो रही अवैध माइनिंग बारे में औचक निरीक्षण किया। मौके पर ही वन विभाग के अधिकारियों को अवैध माइनिंग में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में मंगलवार को अवैध माइनिंग की शिकायत को लेकर को लेकर पहाड़ का निरीक्षण करने पहुंचे फिरोजपुरझिरका के उपमंडल अधिकारी। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 25 फरवरी (हप्र)फिरोजपुरझिरका के नवनियुक्त एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने मंगलवार को खंड के गांव ग्राम झिमरावट के पहाड़ में हो रही अवैध माइनिंग बारे में औचक निरीक्षण किया। मौके पर ही वन विभाग के अधिकारियों को अवैध माइनिंग में प्रयोग किए जाने वाले अवैध रास्तों को खुदवाकर बन्द करने तथा पुलिस को अवैध माइनिंग में संलिप्त व्यक्तियों, वाहनों की पहचान करने उपरांत उन पर एफआईआर दर्ज बारे निर्देश दिए गए।

इसके अलावा कार्यालय नगीना में बन रही राजस्व विभाग की इमारतों सब तहसील कार्यालय नगीना, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, कार्यालय नगीना व फिरोजपुर झिरका में बन रही राजस्व विभाग की इमारतों का भी औचक निरीक्षण किया गया, मौके पर पाई गई अनियमितताओं बारे संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार आगामी कार्यवाही करते हुए अनियमितताओं को दूर करने बारे निर्देश दिए।

Advertisement

कई सरकारी कार्यालयों का भी निरीक्षण

उपमंडल अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार यह शिकायत उनके पास आ रही थी कि सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी से समय पर नहीं पहुंचते हैं और नदारद रहते हैं।

इसके चलते उन्होंने लघु सचिवालय फिरोजपुर झिरका में स्थित उपमंडल कार्यालय सीएचसी, तहसील कार्यालय, पोस्ट ऑफिस, खजाना कार्यालय, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, बागवानी, रोजगार कार्यालय, सहकारिता समिति महिला बाल विकास विभाग, पशु पालन विभाग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।

उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को कार्यालय समय पर आने व जनता का कार्य समय पर पूर्ण करने बारे सख्त हिदायत दी गई हैं।

Advertisement
×