Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Gurugram News : अमित शाह बोले - एनएसजी ने आतंकवाद के खिलाफ बहुत बड़ी लड़ाई लड़ी है

मानेसर स्थित एनएसजी सेंटर में कमांडो आतंकवाद का सामना करने की ट्रेनिंग लेंगे : अमित शाह

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Gurugram News : हरियाणा के मानेसर में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के 41वें स्थापना दिवस समारोह में मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने आठ एकड़ में बनने वाले ब्लैक कैट स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया। गृहमंत्री ने इससे पहले वट वृक्ष का पौधा भी रौपा।

समारोह को संबोधित करते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा कि चार दशक की लंबी यात्रा में एनएसजी के जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर देश को सुरक्षित किया है। सर्वत्र, सर्वोत्तम और सुरक्षा इन तीन सूत्रों को लेकर साहस और राष्ट्र भक्ति को अपना गुण बनाकर एनएसजी ने चार दशकों से देश में आर्गेनाइज क्राइम और आतंकवाद के खिलाफ बहुत बड़ी लड़ाई लड़ी है। मानेसर एनएसजी परिसर में कमांडों द्वारा किए गए प्रदर्शन को देखकर हर नागरिक को संतोष हो जाना चाहिए कि हमारी सुरक्षा सुरक्षित हाथों में है।

Advertisement

अमित शाह ने आगे कहा कि मानेसर स्थित एनएसजी सेंटर में आठ एकड़ भूमि में 141 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर बनेगा। यहां कमांडो आतंकवाद का सामना करने की ट्रेनिंग लेंगे। उन्होंने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में केवल केंद्र सरकार आतंकवाद का सामना नहीं कर सकती, देश की सभी राज्य सरकारें और राज्य पुलिस के विशेष दस्ते, एनएसजी, सीआरपीएफ सभी मिलकर देश को सुरक्षित करेंगे। एनएसजी ने सर्वत्र, सर्वोत्तम और सुरक्षा इन तीन मंत्रों को जमीन पर उतारते हुए 1984 से ऑपरेशन अवश्वमेघ, ऑपरेशन व्रज शक्ति, ऑपरेशन अक्षरधाम जैसे कई ऑपरेशन करते हुए राष्ट्र को सुरक्षित किया है। पूरा देश एनएसजी की बहादुरी पर नाज करता है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम एनएसजी के काम में बहुत बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं। एनएसजी के मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद, जम्मू और अयोध्या में भी सेंटर बनने जा रहे हैं। इन जगहों पर कमांडों 365 दिन 24 घंटे तैनात रहेंगे ताकि अकस्मात होने वाले आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा की वीर भूमि पर बने हेडक्वाटर पर एनएसजी और देश भर के राज्य पुलिस के आतंकविरोधी दस्तों की ट्रेनिंग और फिटनेस होगी।

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति देश ने अपनाई है। 2019 से लगातार एक के बाद एक ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। हमारी सरकार ने एनआईए एक्ट में संशोधन किया, पीएमएलए और ईडी को आतंकी ग्रुपों की फंडिंग पर एक्टिव किया है। टेरर फंडिंग के साइंटिफिक इनवेस्टिगेशन का सिस्टम बनाया गया है। शाह ने कहा कि तीन आपराधिक कानूनों में पहली बार हमने टेरेरिज्म की व्याख्या करके अदालत में लूज पोज को भरने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर से आतंकियों के मर्म स्थान पर आघात करने का काम किया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि आतंकवादी कहीं पर भी छिपे हों, कितनी भी मजबूत तरीके से छिपने की व्यवस्था की गई हो। हमारे जवानों ने तीनों ऑपरेशन के माध्यम से तय कर दिया है कि दुनिया में आतंकवादियों को कहीं भी छिपने की जगह नहीं मिल सकती। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमारे जवानों ने आतंकियों के हेड क्वाटर को ध्वस्त कर दिया। ऑपरेशन महादेव ने आतंकवादियों को समाप्त कर दिया। देश का विश्वास सुरक्षा बलों पर बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि एनएसजी के जवानों ने चार दशक लंबी यात्रा में देश के 770 से ज्यादा महत्वपूर्ण स्थानों की रेकी की है। अकस्मात हमला होता है तो कैसे बचाया जाए, इसका डाटाबैंक बनाया गया है। अस्पताल, बहुत सारे धार्मिक स्थान, जलमार्ग, संसद की अच्छी तरह से प्लानिंग करके डेटा तैयार किया है। अमित शाह ने कहा कि आने वाले दिनों में एनएसजी को हम आधुनिक तकनीक से लैस करने के साथ-साथ बहुत बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि चार दशक का एनएसजी का इतिहास आने वाले वर्षों तक एनएसजी दोहराती रहेगी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, केंद्रीय गृहसचिव गोविंद मोहन, एनएसजी महानिदेशक भृगु श्रीनिवासन आदि मौजूद थे।

Advertisement
×