ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Gurugram News-फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 6 मार्च (हप्र)पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। सूरजकुंड थाना पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मथुरा के विवेक कुमार और मिथुन कुमार,...
Advertisement
फरीदाबाद, 6 मार्च (हप्र)पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। सूरजकुंड थाना पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मथुरा के विवेक कुमार और मिथुन कुमार, दिल्ली के प्रहलादपुर से कुंदन कुमार और एमबी रोड से अभिषेक गौतम शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार इस गिरोह का मुख्य सरगना सोनू है, उसे पुलिस ने 2021 में फरीदाबाद के खोरी गांव से गिरफ्तार किया था। सोनू दिल्ली के मदन गिरि में फर्जी कॉल सेंटर चलाता था। यह गिरोह बेरोजगार युवाओं को आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठता था।

Advertisement

सोनू की गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उसके पास से 9 मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह विवेक के साथ मिलकर यह धंधा चला रहा था। पुलिस ने चारों आरोपियों को खोरी गांव से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि ये सभी कॉलर का काम करते थे। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Advertisement