Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Gurugram Murder Mystery डिलीवरी ब्वॉय के वेश में आए शूटर, युवक को 6 गोलियां मारीं

गुरुग्राम के पॉश पाम हिल्स सोसाइटी के बाहर सोमवार रात जो हुआ, उसने शहर को दहला दिया। सेक्टर-77 की एसपीआर रोड पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति को उस समय गोलियों से भून दिया गया, जब वह अपनी कार के पास...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

गुरुग्राम के पॉश पाम हिल्स सोसाइटी के बाहर सोमवार रात जो हुआ, उसने शहर को दहला दिया। सेक्टर-77 की एसपीआर रोड पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति को उस समय गोलियों से भून दिया गया, जब वह अपनी कार के पास खड़ा था। हमलावर किसी आम अपराधी की तरह नहीं थे—वे फूड डिलीवरी ब्वॉय की वर्दी में आए थे, जिन पर कोई भी शक न करता।

मृतक की पहचान दिल्ली के निहाल विहार स्थित कमरुद्दीन नगर निवासी रोहित शौकीन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, शौकीन किसी काम से गुरुग्राम आया था। रात को जब वह उल्लावास मार्केट के पास अपनी कार के बाहर खड़ा था, तभी हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। करीब 12 राउंड फायर किए गए, जिनमें 5 से 6 गोलियां सीधे रोहित को लगीं। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Advertisement

प्रॉपर्टी विवाद हो सकता है कारण

शूटर्स ने ज़ोमैटो और ब्लिंकिट जैसी कंपनियों की टी-शर्ट पहन रखी थी, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो गई। वारदात को अंजाम देकर वे मौके से फरार हो गए। पुलिस को संदेह है कि यह हत्या किसी पुराने प्रॉपर्टी विवाद का नतीजा हो सकती है।

जांच के कई पहलू

मौके पर पहुंची एसीपी मानेसर वीरेंद्र सैनी की टीम ने तुरंत शव को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और सभी एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।

एसीपी वीरेंद्र सैनी ने बताया कि फिलहाल हत्या के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं है। जांच जारी है, दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Advertisement
×