Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम नगर निगम का बजट सर्वसम्मति से पास

विवेक बंसल/हप्र गुरुग्राम, 8 अप्रैल मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम की विशेष बैठक हुई, जिसमें वित्त वर्ष (2025-26) के बजट का प्रस्ताव पेश किया गया। बैठक में 1571 करोड़ रुपए की अनुमानित आय और 1497...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में मंगलवार को बजट बैठक में अधिकारियों के साथ मौजूद मेयर राजरानी मल्होत्रा। -हप्र
Advertisement

विवेक बंसल/हप्र

गुरुग्राम, 8 अप्रैल

Advertisement

मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम की विशेष बैठक हुई, जिसमें वित्त वर्ष (2025-26) के बजट का प्रस्ताव पेश किया गया। बैठक में 1571 करोड़ रुपए की अनुमानित आय और 1497 करोड़ रुपए के संभावित व्यय का प्रावधान किया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से बजट पास किया गया। बैठक में सभी सदस्यों ने विज्ञापन, पेयजल मीटर तथा प्रॉपर्टी टैक्स से आय बढ़ाने का सुझाव दिया। इसके अलावा उन्होंने अपने वार्डों की समस्याएं भी रखी, जिनमें मुख्य रूप से प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार, सफाई, कूड़ा उठान, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट, अवैध पशु डेयरी, स्ट्रे डॉग्स, बंदर, जलभराव की समस्याएं थी।

बजट में विभिन्न स्रोतों से आय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें प्रॉपर्टी टैक्स से 275 करोड़ रुपये, विज्ञापन से 100 करोड़ रुपए तथा स्टांप ड्यूटी से 500 करोड़ रुपए की आमदनी की योजना बनाई गई है। इसके अलावा ईडीसी से 50 करोड़ रुपए, वाटर एंड सीवरेज चार्ज से 50 करोड़ रुपए, मिस्लेनियस से 40 करोड़ रुपए, बैंक ब्याज से 45 करोड़ रुपए, म्युनिसिपल टैक्स से 40 करोड़ की आय शामिल है।

इस अवसर पर निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि यह बजट गुरुग्राम के समग्र और टिकाऊ विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। हमने राजस्व बढ़ाने और खर्चों को संतुलित रखने के साथ-साथ नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी है। स्वच्छता, बुनियादी ढांचा, और पेयजल आपूर्ति जैसे क्षेत्रों में किए गए प्रावधान शहर को और अधिक सुसंगठित व स्मार्ट बनाने की दिशा में कदम हैं।

इस अवसर पर विधायक मुकेश पहलवान ने कहा कि सभी अधिकारी व चुने हुए प्रतिनिधि गुरुग्राम के विकास में अपना योगदान दें। अधिकारी सभी जनप्रतिनिधियों को प्राथमिकता दें तथा उनके द्वारा बताई जाने वाली शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान कराएं।

नगर निगम ने बजट में सफाई और ठोस कचरा प्रबंधन पर 350 करोड़ रुपए, खेल एवं स्वास्थ्य पर 16 करोड़ रुपए, सड़कों के विकास पर 80 करोड़ रुपए, सीवरेज और ड्रेनेज व्यवस्था पर 35 करोड़ रुपए, पेयजल आपूर्ति पर 35 करोड़ रुपए, और सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था पर 40 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा पेयजल बिल पर खर्च 120 करोड़ रुपए, मरम्मत एवं रखरखाव खर्च 102 करोड़ रुपए, गौशाला खर्च 15 करोड़ रुपए तथा भवन आदि पर 110 करोड़ रूपए का खर्च शामिल है।

Advertisement
×