केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को अलवर से भाजपा टिकट मिलने पर बधाई देने पहुंचे गुरुग्राम के नेता
गुरुग्राम, 4 मार्च (हप्र) गुरुग्राम निवासी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को राजस्थान के अलवर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने पर इलाके के लोगों ने आज उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी। आज हरियाणा भाजपा किसान मोर्चा के...
गुरुग्राम, 4 मार्च (हप्र)
गुरुग्राम निवासी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को राजस्थान के अलवर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने पर इलाके के लोगों ने आज उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी। आज हरियाणा भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष बेगराज यादव, पूर्व विधायक तेजपाल, पहलवान राम अवतार यादव, पायलट ऋषभ यादव और अन्य लोग दिल्ली गए और केंद्रीय मंत्री यादव को गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दीं। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए बेगराज यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपनी राजनीति के अलावा इलाके के सामाजिक कार्यों और अपने स्वभाव से पहचान बनाई, वह अच्छे संगठनकर्ता भी हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से लगते अलवर से भारी बहुमत से विजयी होंगे और उनकी इस लोकतांत्रिक जीत का लाभ न केवल अलवर के लोगों को बल्कि गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के लोगों को भी होगा। भूपेंद्र यादव ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी जिसे भी टिकट दे उसे जिताने के लिए हर कार्यकर्ता अपने-अपने इलाके में पूरी जान लगा दे।

