गुरुग्राम को मिली मेट्रो विस्तार परियोजना की सौगात, 5600 करोड़ की लागत से बनेगा 28 KM का ट्रैक
Gurugram Metro Extension: गुरुग्राम के सेक्टर-44 से मेट्रो विस्तार परियोजना का शिलान्यास शुक्रवार को हुआ। केंद्रीय शहरी विकास, आवास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उनके साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह भी मंच पर रहे।
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गुरुग्राम अब सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि देश-दुनिया में भी पहचान बना चुका है। यहां 400 से अधिक फॉर्च्यून कंपनियां हैं, आईटी और उद्योग का बड़ा हब है। उन्होंने कहा, “गुरुग्राम इज मोर नियर टू एयरपोर्ट, ऐनी कॉर्नर ऑफ दिल्ली। यही वजह है कि यह शहर देश का साहूकार शहर कहलाता है।”
LIVE: गुरुग्राम मेट्रो विस्तार भूमिपूजन समारोह https://t.co/b7R9PLhPCf
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 5, 2025
शहरी विकास मंत्री ने बताया कि गुरुग्राम सेक्टर-44 से शुरू होने वाली यह मेट्रो विस्तार योजना 28 किमी लंबी होगी, जिस पर 5600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। यह योजना द्वारका एक्सप्रेस-वे और दिल्ली एयरपोर्ट से भी जुड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से अब तक मेट्रो नेटवर्क में क्रांतिकारी बदलाव हुआ है। पहले देश के केवल 5 शहरों में 248 किमी मेट्रो थी, जो अब बढ़कर 24 शहरों में 1066 किमी हो चुकी है।
यह भी पढ़ेंःDelhi flood: यमुना का पानी मजनू का टीला की गलियों में घुसा; घर-दुकानें डूबीं, जनजीवन अस्त-व्यस्त
मुख्यमंत्री सैनी – ‘मेट्रो दिलों को करीब लाएगी’
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मेट्रो गुरुग्राम के लोगों की जिंदगी आसान बनाएगी। “यह सिर्फ दूरी कम नहीं करेगी बल्कि दिलों को भी करीब लाएगी। रोजाना जाम में फंसे लोगों का समय बचेगा, वे परिवार के साथ वक्त गुजार पाएंगे और प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।” उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से गुरुग्राम तक टनल बनने से लोग 10 से 15 मिनट में पहुंच सकेंगे। वहीं एयरपोर्ट से सोनीपत तक की दूरी केवल 30 मिनट में तय होगी।
यह भी पढ़ेंःPunjab flood: बाढ़ का कहर, लुधियाना में अलर्ट, मौत का आंकड़ा 43 पहुंचा, 1.7 लाख हेक्टेयर फसलें तबाह
ट्रिपल इंजन से विकास: सैनी
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि ट्रिपल इंजन सरकार (केंद्र, राज्य और स्थानीय निकाय) हरियाणा को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र की 67 घोषणाओं में से 39 पूरी हो चुकी हैं और 11 पर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र से हरियाणा आगे बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ेंःचंडीगढ़ में सेक्टर 17 के पास बड़ा हादसा, CTU की इलेक्ट्रिक बस पलटी, कई यात्री घायल
रेपिड रेल और लास्ट माइल कनेक्टिविटी
मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, रोहतक और रेवाड़ी को रेपिड रेल से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि मेट्रो स्टेशनों से यात्रियों को ‘लास्ट माइल कनेक्टिविटी’ दिलाने के लिए एक मोबाइल एप तैयार हो रहा है। इससे बटन दबाते ही मोटरसाइकिल, ऑटो या कार सेवा उपलब्ध होगी।
गुरुग्राम की चुनौतियों पर भी चर्चा
मनोहर लाल ने माना कि तेजी से शहरीकरण के कारण यातायात और जल निकासी की चुनौतियां सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अंडरपास और फ्लाईओवर से ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के प्रयास किए हैं, वहीं ड्रेनेज की क्षमता बढ़ाने के लिए भी निजी भागीदारी से काम किया जा रहा है।
स्वच्छता में नंबर-1 बनाने का लक्ष्य
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम को अगले वर्ष तक स्वच्छता रैंकिंग में देश का नंबर-1 शहर बनाने का लक्ष्य है। इसके लिए नगर निगम, एनजीओ, धार्मिक संस्थाओं और जनता के सहयोग से अभियान चलाया जाएगा।