Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मूसलाधार बारिश से गुरुग्राम पानी-पानी

गुरुवार की मूसलाधार बरसात से शहर में इतना अधिक जलभराव हो गया कि यहां हालात बाढ़ जैसे बन गए। जमीनी स्तर पर जलभराव से निपटने के यहां कोई काम नहीं हो रहे। पिछले कई साल से गुरुग्राम शहर इस समस्या...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को नागरिक अस्पताल के बाहर जमा पानी में खड़े होकर विरोध करते कांग्रेस कार्यकर्ता। - हप्र
Advertisement

गुरुवार की मूसलाधार बरसात से शहर में इतना अधिक जलभराव हो गया कि यहां हालात बाढ़ जैसे बन गए। जमीनी स्तर पर जलभराव से निपटने के यहां कोई काम नहीं हो रहे। पिछले कई साल से गुरुग्राम शहर इस समस्या को झेल रहा है। अब तो शायद लोगों ने इसे अपनी नीयति ही मान लिया है। जनता पानी में परेशान हो रही है। कोई दुपहिया वाहन पर गहरे पानी में फंसा है तो किसी की कार पानी में डूबी है। पानी के नीचे टूटी सड़कें, सड़कों में गहरे गड्ढे और ज्यादा दर्द दे रहे हैं। लोग यहां के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की बातें कर रहे हैं। इसे भ्रष्टाचार ही कहा जाएगा कि एक महीने पहले बनाई गई सड़क एक बरसात भी नहीं झेल पायी।

बसई गांव के नए फ्लाईओवर से लेकर ईएसआई अस्पताल सेक्टर-9 के आगे से और सेक्टर-4/7 चौक व अंदर सेक्टर-7 एक्सटेंशन में इतना ज्यादा जलभराव रहा कि लोगों के वाहन रेंगकर वहां से निकल रहे थे। पानी निकासी के इस क्षेत्र में कोई प्रबंध नजर नहीं आए। पानी को यहां से खुद ही निकलना है, चाहे इसके लिए कितना भी समय लगे। नगर निगम पंप लगाने के दावे जरूर कर रहा है, मगर वे पंप कुछ ही स्थानों पर लगे नजर आ रहे हैं। जहां-जहां पंप लगे हैं, वहां भी गहराई में बरसाती पानी भरा है। इस क्षेत्र में कहीं कोई वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी नहीं बनाया गया है। अगर ऐसा किया गया होता तो लाखों गैलन पानी जमीन को रिचार्ज कर सकता था।

Advertisement

वर्षा में बिजली निगम ने शीघ्र आपूर्ति बहाल की

गुरुग्राम में हो रही लगातार वर्षा के कारण आए फॉल्ट की वजह से 220/33 केवी ट्रांसफार्मर (टी/एफ) 2, ट्रिप हो गया। 220 केवी सबस्टेशन, सेक्टर 107, गुरुग्राम के 33 केवी सेप्टेट फीडर के ट्रिप होने से 13-33 केवी फीडरों का 20 एमवीए लोड प्रभावित हुआ।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के दिल्ली जोन के मुख्य अभियंता वीके अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर समस्या का जायजा लिया। ट्रांसफार्मर की जाँच के लिए टीम को बुलाया और बिजली आपूर्ति को बहाल करवाया।

उन्होंने इन 13 फीडरों से 22 सोसाइटियों में हो रही बिजली आपूर्ति बहाल करवाते हुए शीघ्र ही समस्या का समाधान करवाया।

जीएमडीए का दावा

जलभराव के बारे में बृहस्पतिवार को जीएमडीए के प्रवक्ता ने बताया कि आज की बारिश में सुभाष चौक, नरसिंहपुर गाँव, बख्तावर चौक और मेदांता रोड पर जलभराव की सूचना मिली। नर्सिंगपुर सर्विस लेन के पानी को जीएमडीए द्वारा बनाए गए कच्चे नाले के माध्यम से तुरंत चैनलाइज़ कर दिया गया। राजीव चौक पर जलभराव नहीं हुआ क्योंकि जीएमडीए द्वारा बनाया गया नाला इस बारिश में बेहद मददगार रहा। इसी तरह मेफील्ड गार्डन रोड पर भी जलभराव की कोई सूचना नहीं मिली। शहरभर में टीम द्वारा सड़क नालियों की सफाई की जा रही है। सुभाष चौक पर भी जीएमडीए की सड़क नालियां मलबे के कारण अवरुद्ध हो गई थीं, जिन्हें टीम द्वारा साफ किया गया और पानी को स्टॉर्म वाटर ड्रेन में चैनलाइज़ किया गया। जीएमडीए द्वारा खांडसा चौक और नरसिंहपुर में पंपसेट लगाए गए हैं।

अस्पताल में पानी, घरों में पानी, सड़कों पर पानी, कहां जाए जनता : पंकज डावर

मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में बरसात के कारण जलभराव पर कांग्रेस नेता पंकज डावर ने कहा कि यहां के एक मात्र अस्पताल के बाहर-भीतर पानी। उसके ऊपर-नीचे पानी। लोगों के घरों में पानी, सड़कों पर पानी ही पानी। आखिर जनता जाए तो जाए कहां। सरकार ने जनता को कुछ लापरवाही अधिकारियों के हाथों परेशान होने के लिए छोड़ दिया है। उनकी मांग है कि हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाना चाहिए। क्योंकि जनता की हितैषी कहने वाली सरकार ने जनता से दूरी बनाकर समस्याओं में धकेल दिया है। पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम का एकमात्र नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 भी बरसाती पानी की झील बन रहा है। इसकी बेसमेंट में काफी पानी भर गया। टूटी छत से पानी का झरना बह रहा है। लोग यहां अपनी इलाज कराने आते हैं, मगर यहां पानी में चलने के साथ इस बात से भी डरते हैं कि कहीं वे गिर न जाएं।

Advertisement
×