गुरुग्राम : शराब के नशे में अंगीठी पर गिरने से युवक की मौत
सर्दी से बचने के लिए सोमवार देर रात कमरे में जलाई गई अंगीठी पर गिरने से युवक की मौत हो गई। सुबह घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया।
सेक्टर-47 स्थित मालिबू टाउन के पीछे की तरफ बने ईडब्ल्यूएस के फ्लैट में पश्चिम बंगाल निवासी मंजूर अली रहता था। वह मजदूरी करता था। सोमवार रात को मंजूर अली का एक दोस्त भी उनके कमरे पर आया था। बताया जाता है कि दोनों ने मिलकर शराब पी। देर रात तक उसका दोस्त वहां से चला गया। मंजूर अली अपने कमरे में सो गया। कमरा बंद था और अंगीठी जलती रही। इस कारण से कमरे में गैस बन गई। गैस के कारण मंजूर बेहोश होकर अंगीठी पर गिर गया। इसमें उसका चेहरा बुरी तरह से जल गया। सुबह के समय उसके दोस्त व उसके मामा ने उसे कॉल की तो उसने कॉल रिसीव नहीं की। दरवाजा भी नहीं खोला। दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि मंजूर अंगीठी पर पड़ा था। उसकी मौत हो चुकी थी। जांच अधिकारी एएसआई मंजीत ने बताया कि मौके का मुआयना किया गया। शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया।
विदेश में होटल बुकिंग व एयर टिकट के नाम पर 12 लाख ठगे '
विदेशों में घूमने का शौक रखने वालों के लिए होटल बुकिंग व एयर टिकट बुक करने के नाम पर ग्राहक से 12 लाख रुपये लेकर भी उन्हें सर्विस, सुविधा उपलब्ध नहीं कराई। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान संदीप चौधरी (62) निवासी सेक्टर-53 गुरुग्राम के रूप में हुई। 10 नवंबर, 2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना सेक्टर-53 पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने अपनी पत्नी के साथ विदेश (स्विट्जरलैंड) में घूमने का प्लान बनाया। इसके लिए उसने द वॉयेज कंपनी (एयर टिकट व होटल रूम बुकिंग सर्विस प्रोवाइडर) के माध्यम से होटल व एयर टिकट करवाई थी। उनके स्विट्जरलैंड पहुंचने पर उन्हें बताए गए होटल में ठहरने व एयर टिकट की सुविधा नहीं मिली। उनके साथ ठगी की गई।
