गुरुग्राम में साइबर ठगी का बड़ा खुलासा : फर्जी गेमिंग ऐप से करोड़ों की ठगी करने वाले 4 मेवाती गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) हितेश यादव के निर्देशन में थाना शहर सोहना के उपनिरीक्षक संदीप की टीम ने सोमवार देर शाम अंबेडकर चौक, सोहना पर नाकाबंदी की थी। इसी दौरान एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोककर जांच की गई। कार में चार युवक सवार मिले, जिनकी पहचान सद्दाम (32), शाहरुख (30), मोसीम (30) और मोहम्मद इरशाद (33) के रूप में हुई, जो सभी नूंह जिले के गांव चंदेनी के निवासी हैं। कार की तलाशी में 3 लाख 16 हजार रुपए बरामद हुए।
बैंक खातों की टेक्निकल जांच में खुलासा हुआ कि सद्दाम के खाते में 16 करोड़ रुपए से अधिक का लेन-देन हुआ है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पिछले दो वर्षों से फर्जी गेमिंग ऐप के जरिए लोगों को लालच में फंसाकर ठगी कर रहे हैं। वे सट्टे से प्राप्त रकम आपस में बांट लेते थे और नगदी घरों में छिपाकर रखते थे।
पुलिस ने सद्दाम के घर पर छापा मारकर 20 लाख 78 हजार रुपए नकद और 14 फर्जी स्टैंप पैड बरामद किए। पुलिस ने चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि ठगी के नेटवर्क और अन्य खातों की गहराई से जांच की जा सके।
