Gurugram Crime: महिला ने बात करना छोड़ा तो प्रेमी ने कर दी फायरिंग, पुलिस ने पकड़ा आरोपी
Gurugram Crime: वारदात में प्रयुक्त देसी कट्टा बरामद, पीड़िता अस्पताल में भर्ती
Gurugram Crime: गुरुग्राम के ढूंढाहेड़ा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने अपनी महिला दोस्त पर देसी कट्टे से गोली चला दी। घटना की सूचना मिलते ही उद्योग विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को घटनास्थल से ही काबू कर लिया।
यह घटना वीरवार सुबह करीब 10 बजे की है। गोली लगने से घायल महिला की पहचान शिवांगी (उम्र 30 वर्ष), निवासी प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। उसे कंधे में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान विपिन (उम्र 31 वर्ष), निवासी जौनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि विपिन एक निजी कंपनी में ड्राइवर के रूप में कार्यरत है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी और पीड़िता आपस में दोस्त थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से महिला ने आरोपी से बातचीत बंद कर दी थी। इसी बात से नाराज होकर विपिन ने आज सुबह देसी कट्टे से गोली चला दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी से वारदात में प्रयुक्त देसी कट्टा बरामद कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और पीड़िता के बयान दर्ज किए जाएंगे, जिसके बाद आगे की धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।