मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Gurugram Crime : महिलाओं के कपड़े पहन चोरों ने जैन मंदिर में की चोरी, 2 आरोपी काबू

4 चांदी के मेरु व वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद
Advertisement

Gurugram Crime : मंदिर से अष्टधातु से बनी प्रतिमा, दानपात्र व चार चांदी के मेरु चोरी करने के 2 आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों के कब्जा से चोरी हुई एक अष्ट धातु की मूर्ति, एक दानपात्र, चार चांदी के मेरु व वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार 18 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना फरुखनगर जिला गुरुग्राम की पुलिस को शिकायत दी थी। 17/18 अक्टूबर 2025 की रात को जैन मंदिर फरुखनगर से किसी अज्ञात चोर द्वारा एक दानपात्र व अष्टधातु की बनी एक प्रतिमा व चार चांदी के बने मेरु चोरी कर लिए गए। इस शिकायत पर थाना फरुखनगर में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। अपस्त्रों में आग लगाकर जला दिया था।

Advertisement

अपराध शाखा फरुखनगर की पुलिस टीम ने चोरी की इस वारदात में 2 आरोपियों को काबू किया है। इनकी पहचान गौरव (उम्र-19 वर्ष) निवासी फरुखनगर, जिला गुरुग्राम व आतिश (उम्र-22 वर्ष) निवासी कनीना जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी गौरव को फरुखनगर से काबू किया गया। उसे अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। आरोपी आतिश को कनीना जिला महेंद्रगढ़ से काबू करके गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी आतिश गुरुग्राम में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। इन्होंने योजनानुसार महिलाओं वाले वस्त्र (सलवार) पहनकर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया, ताकि ये पुलिस को गुमराह कर सके। चोरी करने के बाद इन्होंने वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किए गए महिलाओं वाले वस्त्रों में आग लगाकर जला दिया था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGurugram CrimeGurugram NewsHindi NewsJain Temple Farukhnagarlatest newsSandeep Kumarदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments