मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Gurugram Crime: 11वीं के छात्र ने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से साथी छात्र को मारी गोली, हालत गंभीर

Gurugram Crime: गुरुग्राम के सेक्टर-48 स्थित एक फ्लैट में शनिवार रात क चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां कक्षा 11 के एक छात्र ने अपने सहपाठी को अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मार दी। गोली छात्र की गर्दन...
Advertisement

Gurugram Crime: गुरुग्राम के सेक्टर-48 स्थित एक फ्लैट में शनिवार रात क चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां कक्षा 11 के एक छात्र ने अपने सहपाठी को अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मार दी।

गोली छात्र की गर्दन में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Advertisement

पुलिस ने सदर थाना में मामला दर्ज कर दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मौके से एक पिस्तौल, दो मैगज़ीन, 70 कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है।

क्या हुआ था घटना से पहले

पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार रात करीब 9:30 बजे सेक्टर 48 के एक फ्लैट में हुई। तीन सहपाठी वहां मौजूद थे। आपसी कहासुनी के दौरान एक छात्र ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से दूसरे पर फायर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया और बाकी दो छात्रों को हिरासत में ले लिया गया।

मां की शिकायत पर मामला दर्ज

घायल छात्र की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, “शनिवार को मेरे बेटे के स्कूल के एक दोस्त का फोन आया कि वह उससे मिलना चाहता है। पहले मेरे बेटे ने मना किया, लेकिन उसका दोस्त कहने लगा कि वह खुद लेने आ रहा है। तब मैंने बेटे को जाने के लिए कहा। वह खेड़की दौला टोल पहुंचा, जहां उसका दोस्त मिला।”

उन्होंने आगे कहा, “करीब दो महीने पहले मेरे बेटे की उस दोस्त से झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश के चलते उसने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मेरे बेटे को अपने घर बुलाया और जान से मारने की नीयत से गोली मार दी।”

पुलिस जांच में सामने आई रंजिश की बात

गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तीनों छात्र एक ही स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ते हैं। दो महीने पहले घायल और आरोपी छात्र के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया, “रंजिश के चलते आरोपी छात्र ने शनिवार रात अपने दोस्त को फोन कर बुलाया। रास्ते में खाना-पीना करने के बाद तीनों आरोपी के किराये के फ्लैट पर पहुंचे, जहां आरोपी ने पिता की पिस्तौल से फायर कर दिया।”

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के पिता पटली गांव निवासी और प्रॉपर्टी डीलर हैं। वही पिस्तौल घर में रखी थी, जिसका इस्तेमाल आरोपी ने वारदात में किया। पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को बाल संरक्षण अधिनियम के तहत हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सभी सबूत एकत्र कर लिए हैं।

Advertisement
Tags :
firing on classmatefiring on classmate studentGurugram CrimeGurugram firingGurugram NewsHindi NewsNCR newsएनसीआर समाचारगुरुग्राम क्राइमगुरुग्राम फायरिंगगुरुग्राम समाचारसहपाठी छात्र पर फायरिंगसहपाठी पर फायरिंगहिंदी समाचार
Show comments