Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम निगम ने सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए तैनात किए 15 ऑपरेटर

गुरुग्राम, 23 जून (हप्र) शहर की सफाई व्यवस्था की और अधिक प्रभावी निगरानी के लिए सोमवार को 15 ऑपरेटर की तैनाती की गई है। इनका उद्देश्य केवल निगरानी ही नहीं, बल्कि सेनिटेशन, ड्रेनेज और सीवरेज कार्यों में समन्वय और पारदर्शिता...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 23 जून (हप्र)

शहर की सफाई व्यवस्था की और अधिक प्रभावी निगरानी के लिए सोमवार को 15 ऑपरेटर की तैनाती की गई है। इनका उद्देश्य केवल निगरानी ही नहीं, बल्कि सेनिटेशन, ड्रेनेज और सीवरेज कार्यों में समन्वय और पारदर्शिता को भी सुनिश्चित करना है।

Advertisement

हाल ही में दो बार हुई भारी बारिश के दौरान इन ऑपरेटर्स ने कॉल सेंटर के माध्यम से सेनिटेशन और इंजीनियरिंग ब्रांच के बीच बेहतरीन तालमेल स्थापित किया। निगम का दावा है कि इन प्रयासों से जलभराव जैसी समस्याओं का त्वरित समाधान हो सका। अब ये ऑपरेटर्स केवल ऑफिस तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि फील्ड में उतरकर हर गली, हर नाली पर नजर रखेंगे। वे मौके पर जाकर सफाई की जांच करेंगे और धरातल की रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिससे नगर निगम को वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल सकेगी।

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया के मुताबिक इस प्रकार की त्वरित कार्रवाई से पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर बेहतर समन्वय और जवाबदेही भी तय होगी। फील्ड में जाकर ये ऑपरेटर्स न केवल कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी करेंगे बल्कि समन्वय और जवाबदेही की दिशा में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाएंगे। इससे पारदर्शिता में वृद्धि होगी और नगर निगम को धरातल पर वास्तविक स्थिति का आकलन करने में मदद मिलेगी।

Advertisement
×