मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Gurugram कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज डावर का आरोप : खांडसा मंडी की हालत शर्मनाक, सरकार और विधायक बेखबर

Congress Protest गुरुग्राम की खांडसा सब्जी मंडी से हर साल सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त होता है, लेकिन इस वक्त गंदगी और अव्यवस्था से जूझ रही है। बुधवार को कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर नेताओं और...
खांडसा मंडी में गंदगी और कीचड़ देखकर आक्रोश जताते कांग्रेस जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर। -हप्र
Advertisement

Congress Protest गुरुग्राम की खांडसा सब्जी मंडी से हर साल सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त होता है, लेकिन इस वक्त गंदगी और अव्यवस्था से जूझ रही है। बुधवार को कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मंडी पहुंचे। यहां चारों ओर फैली कीचड़ और जलभराव देखकर उन्होंने भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक पर सीधा हमला बोला।

डावर ने कहा कि सरकार मंडियों से कमाई तो करती है, लेकिन सफाई और मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नहीं देती। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक चुनाव जीतने के बाद केवल एक दिन मंडी आए और तब से जनता की समस्याओं से पूरी तरह बेखबर हैं।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान कांग्रेस नेताओं ने मार्केट कमेटी अधिकारियों से स्थिति पर सवाल किए। अधिकारियों ने माना कि हालात चिंताजनक हैं और भरोसा दिलाया कि तीन महीने में मंडी को साफ-सुथरा और व्यवस्थित कर दिया जाएगा।

बरसात के मौसम ने अव्यवस्था और बढ़ा दी है। जगह-जगह कीचड़ और जलभराव से दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को भारी परेशानी हो रही है। एक दुकानदार ने कहा कि गंदगी और बदबू के कारण ग्राहक मंडी आना छोड़ रहे हैं। कारोबार लगभग ठप हो गया है। वहीं ग्राहकों ने कहा कि बरसात के दिनों में मंडी पहुंचना किसी सजा से कम नहीं है।

डावर ने इन हालात को सरकार और प्रशासन की लापरवाही करार दिया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जैसे बड़े शहर की मंडी की यह स्थिति शर्मनाक है। जनता परेशान है, लेकिन न विधायक और न अधिकारी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने दुकानदारों व किसानों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस इस मुद्दे को हर स्तर पर उठाएगी और सफाई व्यवस्था दुरुस्त होने तक संघर्ष जारी रखेगी।

निरीक्षण के दौरान अधिवक्ता सूबे सिंह यादव, पूर्व मेयर प्रत्याशी सीमा पाहुजा, प्रदेश उपाध्यक्ष उद्योग प्रकोष्ठ अमित कोचर, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Cleanliness DriveCongress ProtestGurugram MandiHaryana Politicsखांडसा मंडीसफाई-व्यवस्था
Show comments