गुरुग्राम: अधिवक्ताओं के लिए चैंबर बनवाना रहेगी प्राथमिकता : रामानंद यादव
बार एसोसिएशन, गुरुग्राम के चुनाव में प्रधान पद के प्रत्याशी रामानंद यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि बार एसोसिएशन के प्रधान चुने जाने के बाद सभी अधिवक्ताओं के लिए चैंबर बनवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। यह बात उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में अपना चुनावी घोषणा-पत्र साझा करते हुए कही। रामानंद यादव ने कहा कि वकालत के महान पेशे को करने के लिए अधिवक्ताओं के लिए उचित स्थान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में टावर ऑफ जस्टिस के निकट 5 एकड़ भूमि पर लगभग 3000 चैंबर बनाने का प्रस्ताव हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय में लंबित है। इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। वे सुनिश्चित करेंगे कि इन चैंबरों का निर्माण जल्द शुरू हो। वे टावर ऑफ जस्टिस के शीघ्र निर्माण और पूरा करने के लिए बार सदस्यों के सामूहिक प्रयासों को लगाएंगे, जो कि समय की मांग है और नई अदालत का निर्माण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
रामानंद यादव ने कहा कि उनका लक्ष्य जिला न्यायालय गुरुग्राम में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के लिए ई-फाइलिंग और पेपर बुक जमा करने के लिए एक काउंटर स्थापित करना भी है, जिससे अधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष अपनी याचिकाएं दायर कर सकेंगे। उन्होंने उन्नत डिजिटल लाइब्रेरी की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि अधिवक्ता प्रभावी रूप से शोध कार्य कर सकें। आगामी चुनाव में 30 प्रतिशत आरक्षण महिला अधिवक्ताओं को दिया जाएगा। किसी भी पद पर महिलाएं चुनाव लड़ सकेंगी। रामानंद आनंद ने युवा अधिवक्ताओं को लेकर भी एक अहम निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा की यह सबसे बड़ी संगठन है लगभग 10000 पंजीकृत अधिवक्ता है रोजाना 25000 लोग अदालत में आते हैं उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पहली बार कोई वरिष्ठ अधिवक्ता संगठन के प्रधान पद के लिए चुनाव मैदान में आया है।