Gurugram बिल्डर ने नहीं भरा 50 लाख जुर्माना, मानेसर निगम ने भेजा दूसरा नोटिस
गुरुग्राम, 14 फरवरी (हप्र)
गुरुग्राम में बिल्डर सरकारी संस्थाओं को अनदेखा कर रहे हैं। न तो वे नोटिस का जवाब देते हैं और न ही लगाए गए जुर्माने का भुगतान करते हैं। मानेसर नगर निगम द्वारा एम3एम बिल्डर को 50 लाख रुपये का नोटिस जारी किए चार महीने हो चुके हैं, लेकिन बिल्डर ने अब तक एक रुपया भी जमा नहीं किया। इस लापरवाही को देखते हुए नगर निगम ने एक बार फिर रिकवरी नोटिस भेजा है।
नगर निगम मानेसर ने 20 नवंबर 2024 को एम3एम बिल्डर को 50 लाख रुपये का नोटिस जारी किया था। उस दौरान दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर था और राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने निर्माण कार्यों पर पाबंदी लगा दी थी। लेकिन एम3एम बिल्डर ने आदेशों की अवहेलना करते हुए निर्माण कार्य जारी रखा। नगर निगम की तोड़फोड़ टीम की जांच में पाया गया कि एनजीटी के प्रतिबंध के बावजूद एम3एम बिल्डर ने अवैध रूप से निर्माण जारी रखा। अधिकारियों ने निर्माण कार्य को रोकने की कोशिश की, लेकिन बिल्डर प्रशासनिक अधिकारियों पर हावी रहा और निर्माण कार्य नहीं रोका।
मानेसर नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर जितेंद्र ने बताया कि नगर निगम द्वारा उन सभी बिल्डरों और संस्थाओं को रिकवरी नोटिस जारी किए जा रहे हैं, जिन्होंने अब तक जुर्माने की राशि जमा नहीं की है। अगर बिल्डर जुर्माना नहीं भरते, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम कमिश्नर ने भी राजस्व विभाग को इस मामले की जांच करने और जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी नगर निगम के नियमों के विरुद्ध काम करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बिल्डर्स पर बढ़ रही नगर निगम की सख्ती
गुरुग्राम में कई बिल्डर्स पर नियमों के उल्लंघन के आरोप लग चुके हैं। नगर निगम द्वारा पहले भी अवैध निर्माण और पर्यावरण नियमों के उल्लंघन पर कई बिल्डरों को जुर्माना लगाया गया था। लेकिन बिल्डर्स की मनमानी के कारण जुर्माने की वसूली अब भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।
कोट...
चाहे कोई कितना भी बड़ा बिल्डर हो, नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निगम सख्ती से कार्रवाई करेगा और लापरवाही करने वालों पर शिकंजा कसेगा।
– जितेंद्र, ज्वाइंट कमिश्नर, नगर निगम मानेसर