मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरुग्राम बना ‘गुरुजाम’, मिलेनियम सिटी बनी ‘सिंक सिटी’ : दीपेन्द्र हुड्डा

सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने गुरुग्राम में जलभराव, प्रदूषण और शहरी अव्यवस्थाओं पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जिस गुरुग्राम को कांग्रेस सरकार ने मिलेनियम सिटी बनाया था, उसे भाजपा सरकार ने ‘गुरुजाम’ और ‘सिंक सिटी’ बना दिया है।...
नई दिल्ली में मंगलवार को सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा गुरुग्राम के जल भराव पर प्रेस वार्ता करते हुए। साथ में हैं गुरुग्राम शहर अध्यक्ष पंकज डावर, ग्रामीण अध्यक्ष वर्धन यादव और मेवात की जिला अध्यक्ष शाहिदा खान। - हप्र
Advertisement

सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने गुरुग्राम में जलभराव, प्रदूषण और शहरी अव्यवस्थाओं पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जिस गुरुग्राम को कांग्रेस सरकार ने मिलेनियम सिटी बनाया था, उसे भाजपा सरकार ने ‘गुरुजाम’ और ‘सिंक सिटी’ बना दिया है। दिल्ली स्थित अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में हुड्डा ने कहा कि लोकसभा में जब उन्होंने गुरुग्राम की समस्याओं को उठाया तो केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जवाब में कहा था कि गुरुग्राम में कोई प्रमुख समस्या नहीं है, जबकि हकीकत आज सभी के सामने है।

हुड्डा ने कहा कि गुरुग्राम, जो देश का प्रमुख कॉर्पोरेट सेंटर है, आज वायु व जल प्रदूषण, गंदगी, सीवरेज, ट्रैफिक जाम, टूटी सड़कों और जलभराव जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार की नजरों में कोई समस्या नहीं है, जबकि विदेशी नागरिक गुरुग्राम की सड़कों की सफाई कर रहे हैं, जो पूरे देश के लिए शर्म की बात है।

Advertisement

कूड़ा टैक्स वसूली में व्यस्त है सरकार, शहर हुआ नारकीय

हुड्डा ने आरोप लगाया कि नगर निगम गुरुग्राम में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। सफाई ठेकों में घोटाले, लिंटर माफिया की सक्रियता और कूड़ा टैक्स वसूली के बावजूद गंदगी का अंबार लगा है। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2025 में 1571 करोड़ रुपए ड्रेनेज सुधार के लिए मंजूर किए गए, लेकिन पहली बारिश में ही गुरुग्राम जलमग्न हो गया।

हुड्डा ने कांग्रेस सरकार के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि मेट्रो, रैपिड मेट्रो, आईएमटी मानेसर, गोल्फ कोर्स रोड, ईएसआई अस्पताल, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी, फोर लेन हाईवे और एक्सप्रेस-वे जैसे तमाम विकास कार्य कांग्रेस सरकार ने किए। लेकिन बीजेपी सरकार ने 11 साल में एक ईंट तक नहीं जोड़ी, उल्टा 5 स्टार पार्टी कार्यालय और पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस जरूर तेज़ी से बनवा लिए। हुड्डा ने कहा कि गुरुग्राम जिले के 6 गांवों दौलताबाद, धर्मपुर, धरमपुरी, खेड़की माजरा, मागडोला और रावदा की 5600 एकड़ कृषि भूमि पिछले एक दशक से जलभराव में डूबी हुई है।

उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत इन समस्याओं का समाधान करे। इस अवसर पर गुरुग्राम ग्रामीण के जिला अध्यक्ष वर्धन यादव, शहरी अध्यक्ष पंकज डावर, गुरुग्राम से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मोहित ग्रोवर, पटौदी से कांग्रेस प्रत्याशी रही पर्ल चौधरी, मेयर प्रत्याशी सीमा, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया, अभिषेक यादव और मेवात से कांग्रेस जिला अध्यक्ष शहीदा खान मौजूद रहे।

घोटालों की भेंट चढ़ गए विकास के दावे

हुड्डा ने कहा कि अमृत और अमृत 2.0 जैसी योजनाएं कागजों तक सीमित रहीं या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गईं। संसद में खुद सरकार ने स्वीकारा कि जीएमडीए द्वारा 4,999 करोड़ में से 3,602 करोड़ खर्च किए गए और नगर निगम गुरुग्राम ने 230 करोड़ खर्च किए, फिर भी समस्याएं जस की तस हैं। नालियां तो साफ नहीं हुईं, लेकिन बजट जरूर साफ हो गया, हुड्डा ने तंज कसा।

Advertisement
Show comments