Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Gurugram Accident : गुरुग्राम के मानेसर में हाइटेंशन लाइन से टकराने से युवक की मौत

लोहे का फोल्डिंग हाइटेंशन लाइन से टकराने पर हुआ हादसा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Gurugram News : हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर में हाइटेंशन लाइन से करंट लगने से कानपुर देहात निवासी अजीत की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा लोहे के फोल्डिंग पलंग के 11,000 किलोवाट की हाइटेंशन लाइन से टकराने से हुआ, जिससे अजीत के कपड़ों में आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस गया।

युवक यहां अपनी चचेरी बहन के साथ किराये के मकान में रहता था। अजीत की बहन ने बताया कि उनका पंखा खराब हो गया था। गर्मी के कारण वे छत पर सोने के लिए चले गए थे। वहां पर काफी मच्छर काट रहे थे। आधी रात को ठंड होने लगी तो वे नीचे सोने के लिए उठे। वह तो बिस्तर लेकर नीचे आ गई। उसका भाई अजीत भी फोल्डिंग पलंग नीचे लेकर आने लगा। वह नीचे कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर ही गई थी कि जोरदार धमाका हुआ।

Advertisement

उसने बाहर निकलकर देखा तो उसके भाई अजीत के कपड़ों में आग लगी थी। वह घर के ऊपर से जा रहे 11 हजार किलोवाट का हाइटेंशन लाइन से टकरा गया। अजीत की बहन गीता ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। लकड़ी के डंडे से फोल्डिंग को तारों से छुड़ाने का प्रयास किया। देखते ही देखते उसका भाई काफी झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisement

इस घटना की सूचना पुलिस और बिजली विभाग को दी गई। इसके बाद बिजली की आपूर्ति बंद की गई। पुलिस ने अजीत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। अजीत मूल रूप से कानपुर देहात का रहने वाला था। वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। यहां मजदूरी करके आजीविका चल रहा था। उसकी शादी के लिए परिजन लड़की की तलाश कर रहे थे।

लोगों ने बताया कि यहां बिजली की हाइटेंशन लाइन से तारें नीचे लटक रही हैं। कई जगहों पर इन तारों से खतरा है। ऐसे ही और भी हादसे हो सकते हैं। इसलिए बिजली विभाग से मांग है कि वह इन तारों को सही कराए। पुलिस जांच अधिकारी रनवीर सिंह के मुताबिक अजीत के परिवार वाले देर रात मानेसर पहुंचे। उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी गई। बिजली विभाग से भी इस हादसे को लेकर जानकारी मांगी गई है।

Advertisement
×