Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व

शहर में बुधवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ प्रथम सिख गुरु गुरु नानक देव का 556वां प्रकाश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर जटवाड़ा मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन निकाला गया। कीर्तन जुलूस शहर के मुख्य मार्गों...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बहादुरगढ़ में बुधवार को नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी और समाजसेवी रमेश राठी ने नगर कीर्तन का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। -निस
Advertisement

शहर में बुधवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ प्रथम सिख गुरु गुरु नानक देव का 556वां प्रकाश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर जटवाड़ा मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन निकाला गया। कीर्तन जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए नेहरू पार्क स्थित गुरुद्वारा साहिब तक पहुंचा। इस दौरान नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी और समाजसेवी रमेश राठी ने अपने निवास स्थान के बाहर नगर कीर्तन का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने कहा कि गुरु नानक देव ने हमें सत्य, न्याय और करुणा पर आधारित जीवन जीने की प्रेरणा दी।। उन्होंने पंज प्यारों को माला पहनाकर और सिरोपा भेंट कर सम्मानित भी किया।

विधायक ने की गुरुद्वारा बिल्डिंग के लिए 10 लाख की घोषणा

भिवानी (हप्र) : गुरु नानक देव का 556वां प्रकाश पर्व भिवानी गुरुद्वारा सिंह सभा एवं पुरानी देवसर चुंगी स्तिथ गुरुद्वारा में बड़ी ही श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। चंडीगढ़ से पहुंचे मक्खन सिंह रागी जत्थे ने गुरुबाणी के माध्यम से संगत को गुरुजी से जोड़ने का प्रयास किया। इससे पूर्व गुरुद्वारा परिसर में अखंड पाठ के भोग डाले गए। इस मौके विधायक घनश्याम सर्राफ गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे और मत्था टेक कर सरबत के भला की प्रार्थना की। विधायक घनश्याम सर्राफ ने देवसर चुंगी स्तिथ गुरुद्वारा की नई बिल्डिंग के लिए 10 लाख की घोषणा की। इस अवसर पर प्रधान इंदरमोहन सिंह, बलविंदर सिह, बलदेव सिंह, डॉ. यूएस पाहवा, बाबा सुभाष सिंह, कमलदीप सिंह, अमरजीत कौर, सुखबीर सिंह, प्रेम मुटरेजा, गुलशन चानना, प्रेम सिंह, ज्ञानसिंह बागड़ी, मनप्रीत कौर, पूजा कौर, लवप्रीत सिंह, हरबंस कौर, ज्ञानसिंह बागड़ी, प्रेम मुटरेजा लदीप सिंह, लक्ष्मण, गगनीश चावला, जतिन चावला, विशाल मुटरेजा, गावड़ी, सुमन सहित अन्य ने सेवा की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×