मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

देश की सांस्कृतिक समरसता को ताकत देगा गुर्जर महोत्सव : राजेश नागर

सूरजकुंड में आयोजित तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव का समापन सूरजकुंड मेला परिसर में आयोजित तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव का रविवार को समापन हो गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राजेश नागर ने कहा कि गुर्जर महोत्सव देश के सांस्कृतिक...
फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड में आयोजित महोत्सव पर लोगों को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री राजेश नागर व अन्य। -हप्र
Advertisement

सूरजकुंड में आयोजित तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव का समापन

सूरजकुंड मेला परिसर में आयोजित तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव का रविवार को समापन हो गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राजेश नागर ने कहा कि गुर्जर महोत्सव देश के सांस्कृतिक समरसता को ताकत देने का काम करेगा। इस अवसर पर कश्मीर से सांसद मियां अल्ताफ अहमद लारवी भी मौजूद रहे। उन्होंने गुर्जर महोत्सव को देश की एकता के लिए उठाया बड़ा कदम बताया।

इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि इस गुर्जर महोत्सव में रिकॉर्ड तोड़ संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया है। हम इस मेले को अगली बार इससे भी बड़ा करेंगे और इसे इंटरनेशनल पहचान देंगे। इस सुंदर और सफल आयोजन में मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू कश्मीर और दिल्ली आदि जगहों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने इसकी प्रशंसा की है।

Advertisement

मंत्री राजेश नागर ने मौजूद सभी लोगों से अपील की कि वह अगले साल आयोजित होने वाले इस गुर्जर महोत्सव की तैयारी में आज से लग जाएं और अपना भरपूर सहयोग पूरी टीम को दें।

इस अवसर पर गुर्जर समाज के विद्वान, प्रोफेशनल्स और कलाकारों ने लोगों के बीच अपना परिचय दिया जिसे लोगों ने तालियों के साथ समर्थन दिया वहीं बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने परंपरागत गूजरी पोशाक में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गौरतलब है कि 12 दिसम्बर से आयोजित इस तीन दिवसीय महोत्सव में देश भर से लाखों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर भागीदारी की है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments