ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Gurgram News-केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने किया दिल्ली- जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण

गुरुग्राम, 8 मार्च (हप्र)केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने शनिवार को दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे के यातायात जाम प्रभावित बिलासपुर चौक, मानेसर, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक का निरीक्षण कर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने...
गुरुग्राम में शनिवार को दिल्ली जयपुर हाईवे पर जाम प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 8 मार्च (हप्र)केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने शनिवार को दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे के यातायात जाम प्रभावित बिलासपुर चौक, मानेसर, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक का निरीक्षण कर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने रोजाना लाखों लोगों को हो रही ट्रैफिक जाम की परेशानी को लेकर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की।

उन्होंने बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर के निर्माण की गति को तेज करने के निर्देश देते हुए अधिकारियों से निर्माण में हो रही देरी पर जवाब तलब किया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि पहले काम कर रही कंपनी का टेंडर रद्द कर दिया गया था, क्योंकि वह निर्माण में देरी कर रही थी अब नए सिरे से नई कंपनी को टेंडर जारी किया जा रहा है। मानेसर में एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण की समीक्षा करते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से पूछा कि मानेसर में एलिवेटेड रोड का निर्माण अब तक शुरू क्यों नहीं हो पाया है, और टेंडर की क्या स्थिति है।

Advertisement

टेंडर रद्द होने से हुई देरी

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि एलिवेटेड रोड को लेकर भी टेंडर जारी कर दिया गया था लेकिन टेंडर लेने वाली कंपनी ने निर्माण का कार्य शुरू करने में कोताही बरती जिसके चलते इस कंपनी का टेंडर भी रद्द कर दिया गया है और दूसरी कंपनी को टेंडर देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ हीरो होंडा चौक, राजीव चौक का भी निरीक्षण किया और उन्हें प्रतिदिन रहने वाले जाम की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए।

बातचीत में राव ने बताया कि राजीव चौक पर नए नक्शे से जाम बढ़ गया है। सुधार होना चाहिए। जाम कम करने की बजाय यहां पर उल्टा ज्यादा जाम हो गया। इस बारे अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं।

Advertisement