गुलाबी गैंग ने रचाया जजपा के खिलाफ षड्यंत्र : खातोद
नारनौल, 15 जून (हप्र) जननायक जनता पार्टी (जजपा) के जिला अध्यक्ष राजकुमार खातोद ने रविवार को नारनौल में पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के पीछे एक सुनियोजित षड्यंत्र...
नारनौल, 15 जून (हप्र)
जननायक जनता पार्टी (जजपा) के जिला अध्यक्ष राजकुमार खातोद ने रविवार को नारनौल में पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के पीछे एक सुनियोजित षड्यंत्र था, जिसमें गुलाबी गैंग की अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा कि सरकार में सीमित भागीदारी होने के कारण कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं के अनुरूप काम नहीं हो पाए, जिससे पार्टी में असंतोष फैला और कई नेता कांग्रेस में शामिल हो गए। खातोद ने दावा किया कि जो नेता कांग्रेस में गए, वे अब खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में पार्टी में नई ऊर्जा भरने के लिए प्रदेशभर में सदस्यता अभियान शुरू किया गया है। महेंद्रगढ़ जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों से 20 हजार कार्यकर्ताओं को फिर से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार में रहते हुए जेजेपी पर आरोपों का बोझ डाला गया, जबकि विकास योजनाओं का श्रेय भाजपा ने लिया। इसका नुकसान जजपा को पूरे प्रदेश में उठाना पड़ा। अब पार्टी का समय बदल रहा है और संगठन को फिर से मजबूत करने की तैयारी की जा रही है। इस मौके पर विजय छिलरो, अशोक सैनी, सिकंदर गहली, सुरेंद्र यादव, प्रमोद तांखर सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।