मकर संक्रांति पर गुजराती समाज ने की पतंगबाजी
गुरुग्राम, 14 जनवरी (हप्र) पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल ने रविवार को गुजराती समाज के बीच मकर संक्रांति का पर्व मनाया। ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित पतंगबाजी...
गुरुग्राम, 14 जनवरी (हप्र)
पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल ने रविवार को गुजराती समाज के बीच मकर संक्रांति का पर्व मनाया। ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित पतंगबाजी कार्यक्रम में उन्होंने लोगों के साथ पतंग भी उड़ाई और मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर 22 जनवरी को हर घर घी के दीये जलाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर गुजराती समाज से राजदीप महिडा, अवनी वोरा, हार्दिक शाह, शाश्वत मेहता, चेतना बारोट, सौरभ रानपरा, समीर पटेल, सपन देसाई, रूपल अजमेरा, हेतल भट्ट समेत अनेक लोग मौजूद रहे। अपने संबोधन में नवीन गोयल ने कहा कि हमारा हर पर्व हमें एकता, भाईचारे के साथ खुशियां मनाने का संदेश देता है। देश में भले ही हमारे त्योहारों के नाम बदल जाते हों, लेकिन हमारी भावनाएं, हमारे मन की श्रद्धा और हमारी सोच खुशियों की ही रहती है। नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम में गुजरात से हजारों लोग आकर अपना व्यवसाय, नौकरी आदि कर रहे हैं। गुरुग्राम के विकास में उनका भी अहम योगदान है।

