ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार गेस्ट टीचर की मौत
हथीन, 26 फरवरी (निस) तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार अतिथि अध्यापक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिया। उटावड़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पलवल की राम नगर...
Advertisement
हथीन, 26 फरवरी (निस)
तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार अतिथि अध्यापक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिया। उटावड़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पलवल की राम नगर कॉलोनी निवासी कपिल ने बताया कि उसके ससुर गांव मांदकौल निवासी रघुनाश राजकीय प्राइमरी स्कूल गुलालता में अतिथि अध्यापक थे।
Advertisement
24 फरवरी को बाइक पर स्कूल जाते समय घुड़ावली के अड्डे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से वे नीचे गिर पड़े और ट्रैक्टर उनके उपर से गुजर गया। गंभीर हालत में उन्हें फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को
सौंप दिया।
Advertisement
×