Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जीएसटी सुधार से रफ्तार पकड़ेगी अर्थव्यवस्था: अरविंद शर्मा

मध्यम वर्ग और छोटे उद्यमियों को मिलेगी मजबूती
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अरविंद शर्मा
Advertisement
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि देशवासियों के भरोसे की गारंटी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधार के संकल्प को महीने भर में पूरा करते हुए अर्थव्यवस्था को रफ्तार देनी सुनिश्चित कर दी है। नवरात्रि व महाराजा अग्रसेन जयंती पर यह शुभ शुरुआत न केवल मध्यम वर्ग को मजबूत बनाएगी बल्कि देश के अंदर छोटे उद्यमियों को अनुकूल माहौल देते हुए रोजगार व व्यापार की अपार संभावनाएं बनाएगी।

सोमवार को सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा गोहाना के सिंचाई विश्राम गृह में भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. धर्मबीर नांदल व प्रदीप सांगवान के साथ जीएसटी सुधार लागू किए जाने पर पत्रकार वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नागरिकों पर बोझ कम करने, व्यवसायों को मदद देने व अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने वाला नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म आज लागू हो रहा है।

Advertisement

आज देश की जनता कह रही है कि प्रधानमंत्री जो गारंटी देते हैं, वो पूरी होती है। जो संकल्प करते हैं वो अवश्य सिद्ध होते हैं। कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि जीएसटी सुधार के आगाज़ से मेक इन इंडिया अभियान को रफ्तार मिलेगी। इससे गरीब, मध्यम वर्ग, युवा, किसान, महिलाओं समेत सभी वर्गों, तबकों को लाभ मिलेगा। यह बदलाव देश में स्वदेशी उत्पादन, उनकी बिक्री, उनके माध्यम से रोजगार सृजन की अपार संभावनाएं पैदा करेगा, जिसका सीधे तौर पर देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

Advertisement
×