जीएसटी सुधारों से देश व फरीदाबाद के उद्योगों को राहत : मनमोहन गर्ग
पूर्व उपमहापौर व उद्योगपति मनमोहन गर्ग ने कहा कि मोदी सरकार ने दिवाली से पहले जीएसटी सुधार कर देशवासियों को ऐतिहासिक तोहफा दिया है। उन्होंने बताया कि 28, 18 और 12 प्रतिशत के स्लैब को घटाकर अब 18 और 5...
Advertisement
पूर्व उपमहापौर व उद्योगपति मनमोहन गर्ग ने कहा कि मोदी सरकार ने दिवाली से पहले जीएसटी सुधार कर देशवासियों को ऐतिहासिक तोहफा दिया है। उन्होंने बताया कि 28, 18 और 12 प्रतिशत के स्लैब को घटाकर अब 18 और 5 प्रतिशत किया गया है, साथ ही कई वस्तुएं टैक्स फ्री कर दी गई हैं। इससे दवाएं, दूध, दही, पनीर, फ्रिज, टीवी, एसी जैसी जरूरी वस्तुएं सस्ती हुई हैं। जीवन और मेडिकल बीमा पर टैक्स समाप्त होने से प्रीमियम 15 से 18 प्रतिशत तक घटेगा।
गर्ग ने कहा कि फरीदाबाद ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री का प्रमुख केंद्र है। यहां जीएसटी 28 से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे कारोबारियों व उद्योगों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों ने भारत को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है।
Advertisement
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रयासों से फरीदाबाद की कनेक्टिविटी मजबूत हुई है और मुंबई हाईवे व जेवर एयरपोर्ट जैसे प्रोजेक्ट्स से उद्योग और आमजन दोनों को फायदा मिलेगा।
Advertisement