जीएसटी सुधार जनता और कारोबार के लिए लाभकारी : देवेंद्र अत्री
उचाना के भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी दरों में कमी और कुछ मामलों में समाप्ति कर दशहरा से पहले ही लोगों को दीवाली का तोहफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि बाइक, सीमेंट और...
Advertisement
उचाना के भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी दरों में कमी और कुछ मामलों में समाप्ति कर दशहरा से पहले ही लोगों को दीवाली का तोहफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि बाइक, सीमेंट और खेती उपकरण सहित 54 वस्तुओं पर जीएसटी घटने से व्यापारी, दुकानदार और आमजन सभी को फायदा मिलेगा। इससे व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी और लोगों का जीवन सुविधाजनक होगा।
अत्री ने कहा कि यह सुधार आत्मनिर्भर और विकसित भारत की दिशा में बड़ा कदम है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है। उचाना के विकास की योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि मंडियों में पीआर धान की खरीद शुरू हो चुकी है और किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। हरियाणा एकमात्र प्रदेश है जो 24 फसलों पर एमएसपी दे रहा है।
Advertisement
आईएमटी परियोजना पर उन्होंने कहा कि यह जींद जिले के लिए बड़ी सौगात है। इससे युवाओं को रोजगार और किसानों को लाभ मिलेगा, वहीं जमीन के दाम भी बढ़ेंगे।
Advertisement