मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जीएसटी इंस्पेक्टर आठ हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जीएसटी इंस्पेक्टर भारत भूषण को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी जीएसटी भवन, सेक्टर-32 गुरुग्राम में तैनात था। सतर्कता ब्यूरो के...
Advertisement
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जीएसटी इंस्पेक्टर भारत भूषण को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी जीएसटी भवन, सेक्टर-32 गुरुग्राम में तैनात था। सतर्कता ब्यूरो के अधिकारियों के अनुसार एक शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति ने अपनी माता के नाम से ‘लीची स्टूडियोज’ नामक एक कंपनी पंजीकृत कराई थी।

इस कंपनी के लिए जीएसटी नंबर प्राप्त करने के लिए शिकायतकर्ता ने जीएसटी कार्यालय में आवेदन किया था।शिकायतकर्ता की फाइल जीएसटी इंस्पेक्टर भारत भूषण के पास थी। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने फाइल को मंज़ूरी देने के एवज में शिकायतकर्ता से आठ हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद, सतर्कता ब्यूरो ने एक जाल बिछाया।

Advertisement

बृहस्पतिवार को जब शिकायतकर्ता आरोपी भारत भूषण को जीएसटी भवन के सामने पार्किंग में रिश्वत की राशि दे रहा था, तभी सतर्कता ब्यूरो की टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, और मामले की आगे की जांच जारी है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments