जीएसटी संशोधन से मिलेगी राहत : पंकज जैन
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में किए गए हालिया संशोधन को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. पंकज जैन ने कहा कि यह निर्णय देश के करोड़ों व्यापारियों, उद्योगपतियों और उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। जीएसटी परिषद ने हाल ही में कर दरों में बदलाव की तारीख स्पष्ट की है, जिससे लंबे समय से व्यापार जगत में चल रही असमंजस की स्थिति खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अब संशोधित दरें लागू होने की निर्धारित तिथि को लेकर कोई भ्रम नहीं रहेगा। इससे न केवल व्यापारी वर्ग को राहत मिलेगी बल्कि आम जनता को भी कई वस्तुओं और सेवाओं पर कम दाम का सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कर सुधारों से कारोबार करना आसान हो रहा है और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की दिशा में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। जैन ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में जीएसटी से जुड़े और भी सुधार होंगे, जिससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और व्यापार जगत को नई दिशा मिलेगी।